Lagatar desk : मशहूर रैपर-सिंगर यो यो हनी सिंह ने पहली बार टैटू बनवाया है, और खास बात यह है कि उन्होंने एक ही रात में तीन टैटू गुदवाए. हाल ही में सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी . साथ ही इसके कैप्शन में लिखा - मैंने अपना पहला टैटू बनवाया मेरी मां का हस्ताक्षर, दुनिया की सबसे अमीर महिला. मैं तुमसे प्यार करती हूं, मम्मी, मेरे खून को सलाम
मां के नाम का टैटू मेरे खून को सलाम
हनी सिंह ने पहला टैटू अपनी मां भूपिंदर कौर के नाम का बनवाया है. यह टैटू उनकी मां के हस्ताक्षर पर आधारित है. इसके साथ उन्होंने एक भावुक चित्र भी जुड़वाया है, जिसमें गर्भ में पल रहे एक बच्चे की छवि दिखाई गई है - जो मां-बच्चे के अटूट रिश्ते को दर्शाता है.
तीसरा टैटू ए.आर. रहमान को समर्पित
हनी सिंह का तीसरा टैटू संगीत के लीजेंड ए.आर. रहमान को समर्पित है. उन्होंने इस टैटू की एक झलक इंस्टाग्राम वीडियो के जरिए साझा करते हुए लिखा-मेरे प्यारे लीजेंड ए.आर. रहमान सर के लिए मेरा तीसरा टैटू. मैं आपसे प्यार करता हूं सर .हर चीज के लिए धन्यवाद
दूसरे टैटू को रखा गोपनीय
हनी सिंह ने अपने दूसरे टैटू के बारे में जानकारी नहीं दी है. उन्होंने कहा कि यह टैटू उनके लिए बहुत ही निजी है, इसलिए वह इसे सार्वजनिक नहीं करेंगे. उनके इस फैसले की सोशल मीडिया पर प्रशंसा हो रही है.
सेलेब्स और फैन्स की प्रतिक्रियाएं
इस पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ सेलेब्स की भी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. डांसर और एक्टर राघव जुयाल ने हार्ट इमोजी के साथ प्रतिक्रिया दी, वहीं कई फैंस ए.आर. रहमान को टैग करते हुए लिख रहे हैं .हनी सिंह के साथ कोलैब कर लीजिए.