Search

इंडिया टूर पर निकलेंगे हनी सिंह, टिकटों की बुकिंग शुरू

Lagatardesk:  सिंगर और रैपर हनी सिंह इन दिनों अपने अपकमिंग कंसर्ट यो यो हनी सिंह मिलेनियर इंडिया टूर को लेकर चर्चा में बने हुये हैं. जो अगले महीने से शुरू होने जा रहा है. इस टूर की टिकटों की बुकिंग आज 11 जनवरी से शुरू हो गई है. हनी सिंह इस कंसर्ट जरिए भारत के 10 शहरों में परफॉर्म करेंगे. तो वहीं हनी सिंह ने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें लिखा है.मौन आवाज का अंत नहीं है ,ये इसकी शुरुआत है. ये वो जगह है जहां जिंदगी खुद को सुनने के लिए रुकती है. यही वजह है कि मैं इतने सालों तक चुप था. अब आप मुझे हर जगह सुनेंगे. हर हर महादेव.   https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/01/Untitled-3-2-1.jpg">

class="size-full wp-image-999658 aligncenter" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/01/Untitled-3-2-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

कब और कहां परफॉर्म करेंगे हनी सिंह

रैपर यो यो हनी सिंह अपने `मिलियनेयर इंडिया टूर` के दौरान 10 शहरों में परफॉर्म करने वाले हैं. सिंगर का टूर 22 फरवरी से शुरू होगा और 5 अप्रैल को खत्म होगा.सिंगर सबसे पहले मुंबई में 22 फरवरी को म्यूजिक इवेंट के साथ इसकी शुरूआत करेंगे, फिर 28 फरवरी को लखनऊ, 1 मार्च को दिल्ली, 8 मार्च को इंदौर,14 मार्च को पुणे, 15 मार्च को अहमदाबाद, 22 मार्च को बेंगलुरु, 23 मार्च को चंडीगढ़,  29 मार्च को जयपुर और 5 अप्रैल को हनी सिंह कोलकाता में आखिरी कॉन्सर्ट परफॉर्म करेंगे.

कैसे बुक करें टिकट

हनी सिंह के ‘मिलियनेयर इंडिया टूर’ की टिकट बुकिंग आज यानी 11  जनवरी से स्टाट हो गई है. इसके लिए आपको डिस्ट्रिक्ट (district.bulletin) ऐप पर जाना है यहीं से आपको ‘मिलियनेयर इंडिया टूर’ के टिकट मिलेंगे

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp