Search

कानूनी पचड़े में फंस सकते हैं हनी सिंह, मैनिएक गाने के खिलाफ पटना HC में याचिका दायर

Lagatardesk : सिंगर हनी सिंह इन दिनों अपने नए गाने मैनिएक को लेकर चर्चा में बने हुए है. जिसे लोग खुब पंसद कर रहे है. लेकिन अब मैनिएक की मुश्किलें बढ़ सकती हैं .मैनिएक गाने में भोजपुरी  को दो लाइंस हैं, दीदी के देवरा चढवले बाटे नजरी. इस गाने को लेकर एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने हनी सिंह के खिलाफ पटना कोर्ट में याचिका दायर की है.  

औरतों को अश्लील ढंग से चित्रण करने का आरोप

दरअसल नीतू चंद्रा ने अपनी याचिका में हनी सिंह के बनाए गए गाने मैनिएक को अश्लील बताया है. उनका कहना है कि इस गाने में औरतों की इमेज को अश्लील ढंग से पेश किया गया है. नीतू चंद्रा का मानना है कि गाने में डबल मीनिंग शब्दों के इस्तेमाल से गानों में अश्लीलता बढ़ जाती है. बच्चों, महिलाओं और समाज पर इस तरह के गानों को गलत असर पड़ता है. भोजपुरी भाषा के शब्दों के उपयोग से महिलाओं का बहुत खराब चित्रण किया गया है.  

7 मार्च को होगी मामले की सुनवाई

नीतू चंद्रा  ने अपनी याचिका में ये कहा कि, भारतीय संविधान के मूलभूत अधिकारों में बोलने और अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का अधिकार है. लेकिन इसकी भी सीमा है. इसका उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है. इन्हें सख्ती से लागू किया जाना चाहिए. इस जनहित याचिका को वरीय अधिवक्ता श्रीमती निवेदिता निर्विकार ने दायर किया है. हाईकोर्ट ने याचिका को मंजूर करते हुए मामलें के सुनवाई की तिथि 7 मार्च 2025 तय की है.  

70 मिलियन से ज्यादा गाने को मिले व्यूज

हनी सिंह के गाने मैनिएक में ईशा गुप्ता भी नजर आ रही हैं. गाने में उनका काफी ग्लैमरस अंदाज देखने को मिल रहा है. मैनिएक की रिलीज को 11 दिन से ज्यादा का समय हो चुका है. हनी सिंह के इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 70 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके है.गाने में सुनाई देने वालीं भोजपुरी लाइन्स भी लोगों की जुबान पर छाई हुई है.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp