Search

डीपीएस रांची में सम्मान समारोह, 346 विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

Ranchi : दिल्ली पब्लिक स्कूल, रांची के विवेकानंद सभागार में में मंगलवारको सीबीएसई (2022-2023) बारहवीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया. इस अवसर पर शिक्षा सचिव के रवि कुमार, रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए. अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद विद्यार्थियों ने नृत्य प्रस्तुत कर सभी दर्शकों का मन मोह लिया. इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ. राम सिंह ने मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. सीबीएसई (2022-2023) बारहवीं कक्षा में 90 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले 346 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथियों ने छात्रों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किए. मुख्य अतिथि शिक्षा सचिव के रवि कुमार ने छात्रों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी और उन्हें अपने ज्ञानभरे आशीर्वचनों से प्रेरित किया. उन्होंने ईमानदारी और दृढ़ता के मार्ग पर निरंतर चलने के लिए कहा. साथ ही राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्कूल को बधाई दी. रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने विद्यार्थियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी. उन्होंने विद्यार्थियों को अपने लक्ष्यों के प्रति प्रतिबद्ध रहने के लिए प्रेरित किया. इस कार्यक्रम में सफल विद्यार्थियों के अभिभावक प्रेक्षागृह में उपस्थित थे. स्कूल के प्राचार्य डॉ. राम सिंह ने छात्रों की असाधारण शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए उनकी सराहना की. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि स्कूल नैतिकता और सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देने में विश्वास करता है, जो समग्र विकास का एक अभिन्न अंग है. इसे भी पढ़ें : बड़ी">https://lagatar.in/big-news-tata-sumo-fell-into-a-well-in-padma-hazaribagh-6-dead-3-serious/">बड़ी

खबरः हजारीबाग के पदमा में कुएं में गिरी टाटा सूमो, 6 की मौत, 3 गंभीर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp