Search

पलामू: पाटन में सम्मान समारोह का आयोजन, चालक सम्मानित

Medininagarपाटन प्रखंड सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. इसमें बीडीओ के चालक गोपाल पासवान की सेवानिवृत्ति पर प्रखंड कर्मी व अंचल कर्मियों ने बधाई दी. कार्यक्रम की अध्यक्षता पाटन के बीडीओ डॉ अमित कुमार झा ने किया. वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त चालक गोपाल पासवान मौजूद थे. बीडीओ ने कहा कि गोपाल लगभग 38 वर्षों तक सेवा किए. यह गर्व की बात है. बताते चलें कि 2012 में पाटन प्रखंड में बीडीओ के चालक के रूप में अपना योगदान दिये थे. इसके पूर्व पलामू जिला के तत्कालीन उपायुक्त सुखदेव सिंह के साथ चालक के रूप में काम कर चुके हैं. बताया गया कि गोपाल ने लगभग चार दर्जन से अधिक अधिकारियों के वाहनों का परिचालन किया था. वह ईमानदारी एवं सादगी के साथ रहते थे. कार्यक्रम में गोपाल को शॉल व बुके देकर एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर पाटन के प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ अमित कुमार झा, सीओ राकेश श्रीवास्तव, बीपीआरओ अहमद हुसैन अंसारी, बीपीओ स्वीटी सिंह, धीरज सिंह, श्रीकांत सिंह, धनंजय राम, देवेंद्र उपाध्याय, पूर्व मुखिया संघ के जिला संरक्षक राकेश दुबे, पूर्व विधायक प्रतिनिधि अशोक तिवारी, पंचायत सचिव विनय शर्मा, पुरूषोतम वैध, पीयूष तिवारी व जेई नीतीश कुमार समेत पंचायत सचिव रोजगार सेवक मौजूद थे. इसे भी पढ़ें –बांग्लादेश:">https://lagatar.in/bangladesh-mob-attacks-three-temples-rss-condemns-atrocities-on-hindus/">बांग्लादेश:

भीड़ ने तीन मंदिरों पर हमला किया, आरएसएस ने हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों की निंदा की  
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp