Search

सात माह से नहीं मिला मानदेय, राजभवन के सामने धरना पर बैठी आंगनबाड़ी सेविका

Ranchi : आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका को पिछले सात माह से मानदेय नहीं मिला है. बकाया मानदेय के जल्द भुगतान की मांग को लेकर आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका ने  मंगलवार को राजभवन के सामने धरना दिया. सेविका आभा देवी ने बताया कि पिछले मांच माह से मानदेय नहीं मिलने के कारण हमें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बच्चों के पोषाहार का पैसा भी नौ माह से नहीं मिला है.

क्या है इनकी मांगें

  1. बकाये मानदेय का भुगतान कराया जाए.
  2. 2021-22 में विभाग द्वारा 3 से 6 साल के बच्चों को नाश्ता व भोजन उधार लेकर बांटा गया है. पोषाहार का बकाया पैसा दिया जाए.
  3. गर्भवती, धातृ और 0 से 3 वर्ष के बच्चों के लिए तीन वर्ष के बाद फिर से पोषाहार चालू किया गया है. उसे बंद कर बिहार की तर्ज पर चावल, दाल बांटा जाए.
  4. पोषण ट्रेकर अपलोड करने के लिए आंगनबाड़ी सेविकाओं को अच्छी कंपनी का मोबाईल उपलब्ध कराया जाए. जब तक विभाग द्वारा मोबाइल उपलब्ध नहीं कराया जाता, तब तक विभाग से सेविका पर दबाव नहीं डाला जाए. पेपर पर ही डाटा लिया जाए.
इसे भी पढ़ें – पश्चिम">https://lagatar.in/west-bengal-violence-erupts-after-killing-of-tmc-leader-in-birbhum-district-bjp-supporters-houses-burnt-10-burnt-alive/">पश्चिम

बंगाल : बीरभूम जिले में टीएमसी नेता की हत्या के बाद भड़की हिंसा, भाजपा समर्थकों के घर फूंके गये, 10 जिंदा जले
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp