महफिल ए गरीब नवाज का इनाकाद
Ranchi : महान सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी की छठी शरीफ पर कुरान खवानी का एहतेमान किया गया. यह कार्यक्रम खानकाह मजहरिया मुनअमिया, फिरदौस नगर डोरंडा में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और सभी ने कुरान की तिलावत की.
मौके पर महफिल ए गरीब नवाज की तकरीब भी की गयी. खानकाह के सज्जादा नशी, अल्हाज सैय्यद शाह, मौलाना अलकमा शिबली, कादरी मुनअमी, अबुल ओलाई के बड़े साहबजादे, सैय्यद शाह अबू सहमा राजी ने नजर और नीयाज पेश की और मुल्क की तरक्की, अमन और शांति के लिए दुआ की.
इस कार्यक्रम में बिहार शरीफ से आये मेहमान जनाब सैय्यद शाह आफताब आलम चिश्ती साहब किब्ला खानकाह चिश्तिया फरीदिया भी उपस्थित रहे. इसके अलावा, सैय्यद अबू केहाफा हेज़ाजी, सैय्यद जैन कादरी, सैय्यदा राईका कादरी, सैय्यदा राकिया कादरी, सैय्यदा माशीया निजामी और अन्य लोग भी इस अवसर पर मौजूद थे.