हुड्डा ने कानून व्यवस्था, बेरोजगारी, महंगाई का मुद्दा उठाया
भूपेंद्र सिंह हुड्डा अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में लगभग आधा घंटे तक दलील दी. साथ ही भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राज्य में कानून व्यवस्था, बेरोजगारी, महंगाई सहित अन्य मुद्दे उठाये. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के पास भले ही बहुमत है, लेकिन उसके मंत्री व विधायक अपने इलाके में जाकर तो दिखायें. हुड्डा ने कहा कि खट्टर सरकार लोगों का विश्वास खो चुकी है. लोग इनके हेलीकाप्टर तक नीचे नहीं उतरने दे रहे हैं. हरियाणा में बेरोजगारी की तरह अपराध भी बढ़ रहा है. अगले चुनाव में भाजपा-जजपा के लोग फिर लोगों के साथ झूठे वादे करेंगे. हरियाणा में हर रोज तीन से चार हत्याएं, पांच से छह दुष्कर्म, 54 चोरी डकैती व लूट की वारदात हो रही है. इसे भी पढ़ें : मोदी">https://lagatar.in/modi-said-bjps-victory-in-bengal-decided-babulal-marandi-raghuvar-das-arjun-munda-also-included-in-the-list-of-40-star-campaigners/35854/">मोदीने कहा, बंगाल में भाजपा की जीत तय, 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में बाबूलाल मरांडी, रघुवर दास, अर्जुन मुंडा भी शामिल
बेरोजगारी तेजी के साथ बढ़ रही है
हुड्डा ने कहा कि सरकार ने किसानों के आंदोलन पर सवाल उठाये तथा उन्हें खालिस्तानी कहा. यह सरकार नौकरियां बाहर के लोगों को दे रही है. बेरोजगारी की स्पीड तेजी के साथ बढ़ रही है. कहा कि मैं आंदोलन के दौरान दिवंगत किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. हुड्डा ने कहा कि आज हाल यह हे कि सरकार का कोई मंत्री, विधायक या सांसद गांवों में नहीं घुस सकता. आज कृषि कानूनों की बात नहीं करूंगा लेकिन लोग इस सरकार से नाराज बैठे हैं. हरियाणा सरकार ने किसानों पर वाटर कैनन से हमला किया. पुलिस वालों को किसानों को पीटने के लिए लोहे से डंडे दिये गये. आज किसानों की लागत बढ़ गयी है और आमदनी घट रही है. इसे भी पढ़ें : बंगाल">https://lagatar.in/supreme-court-dismisses-the-petition-jayshree-rams-slogan-in-bengal-election-will-be-not-stopped/35842/">बंगालचुनाव में जयश्री राम के नारे पर रोक नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारिज की

Leave a Comment