Bhojpur: बिहार के आरा में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां दो बाइक की सीधी टक्कर हो गई. इसमें छह लोग गंभीर हालत में सड़क पर पड़े थे. इस दौरान ट्रक ने सभी को कुचल दिया. इसमें चार लोगों की मौके पर मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मरने वालों में तीन पुरुष और एक महिला शामिल हैं. घटना पीरो थाना क्षेत्र के तिवारीडीह की है.
घटना के बाद ट्रक चालक वाहन के साथ फरार हो गया. वहीं इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस हादसे को लेकर स्थानीय लोग आक्रोशित हैं. आए दिन हो रहे हादसों पर रोकथाम लगाने की प्रशासन से मांग कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- गिरिडीह : एक ही बिल्डिंग में मिल रही थी सरकारी व नकली विदेशी शराब, 3 गिरफ्तार
[wpse_comments_template]