Search

जामताड़ा में भीषण सड़क हादसा, कार अनियंत्रित होकर पलटी, 2 की मौत, 3 लोग घायल

Jamtara: दुमका-आसनसोल मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. दुर्घटना नाला थाना क्षेत्र स्थित घोलजोर गांव के पास हुई है. जहां एक अनियंत्रित कार पेड़ से टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. जबकि कार में सवार चालक और अन्य दो लोग इस दुर्घटना में घायल हो गये. सभी बंगाल के रानीगंज के रहने वाले हैं. जो देवघर बाबा बैद्यनाथ मंदिर से महाशिवरात्रि के अवसर पर पूजा कर वापस लौट रहे थे. इस क्रम में साइकिल सवार को बचाने के क्रम में कार पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटना की सूचना मिलते ही नाला थाना प्रभारी अजित कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दुर्घटना में घायल लोगों को इलाज के लिए नाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. इसे भी पढ़ें- दिल्ली-कानपुर">https://lagatar.in/scorpio-collides-with-container-on-delhi-kanpur_-highway-nine-people-dead-of-bihar/36191/">दिल्ली-कानपुर

हाईवे पर स्कॉर्पियो कंटेनर से टकराई, बिहार निवासी नौ लोगों की मौत [caption id="attachment_36330" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/1-15.jpg"

alt="दुर्घटना में कार के बुरी तरह क्षतिग्रस्त" width="600" height="400" /> दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त[/caption]

दुर्घटना के शिकार लोगों की शिनाख्त

सड़क हादसे में मृतकों की पहचान 35 वर्षीय महेश शर्मा एवं 37 वर्षीय दीपक के रूप हुई है. वहीं घायलों की पहचान पवन सिंह, परविंदर सिंह और गुरुप्रीत सिंह के रूप में हुई. घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है. मृतक कोयला के व्यवसाय से जुड़े बताये जा रहे हैं. इसे भी पढ़ें- बालू">https://lagatar.in/sand-laden-tractor-fell-down-from-the-bridge-driver-died-in-accident/35009/">बालू

लदा ट्रेक्टर पुल से गिरा नीचे, दुर्घटना में चालक की मौत [caption id="attachment_36328" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/3-13.jpg"

alt="कार के बुरी तरह क्षतिग्रस्त" width="600" height="400" /> दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त[/caption] https://youtu.be/buY4bd5VlUY

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp