Ranchi: तमाड़ थाना क्षेत्र के रड़गांव के पास सोमवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतकों में जमशेदपुर के गोलमुरी निवासी 25 वर्षीय रितु राज कुमार और 20 वर्षीय जान्हवी कुमारी शामिल हैं.
तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार, हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ था. तीनों लोग वैगनआर कार में सवार होकर जमशेदपुर से रांची एक शादी समारोह में गए थे और सुबह वापस जमशेदपुर लौट रहे थे. इसी दौरान रड़गांव के पास कार ने खड़ी ट्रेलर में पीछे से टक्कर मार दी.
घायल को रिम्स रेफर किया गया
हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तमाड़ पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को कार से बाहर निकाला. रितु राज और जान्हवी कुमारी की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि रोहिणी सिंह गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें – यूएई में झामुमो की धमक, मनाया स्थापना दिवस
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3