Ranchi : पूर्व सीएम रघुवर दास, एडीजी अनुराग गुप्ता और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के प्रेस सलाहकार अजय कुमार से जुड़े हॉर्स ट्रेडिंग मामले में पीसी एक्ट की धारा जोड़ने के मामले में रांची सिविल कोर्ट ने 10 जून तक फैसला सुरक्षित रख लिया है. इस मामले की सुनवाई रांची सिविल कोर्ट में हुई. सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की तरफ से अपर लोक अभियोजक श्रद्धा जया टोपनो ने अपना पक्ष रखा. सरकारी अधिवक्ता ने सुनवाई के दौरान अपने बहस में कहा कि केस IO द्वारा इकट्ठा किये गये साक्ष्य के मुताबिक पीसी एक्ट की धाराएं जुड़नी चाहिए.
बता दें कि 5 जून को हुई सुनवाई में पूर्व सीएम रघुवर दास , एडीजी अनुराग गुप्ता और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के प्रेस सलाहकार अजय कुमार से जुड़े हॉर्स ट्रेडिंग मामले में पीसी एक्ट की धारा जोड़ने के मामले में कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की तरफ से अपर लोक अभियोजक श्रद्धा जया टोपनो ने अपना पक्ष रखा. आईओ के आवेदन पर बहस हुई थी.
इसे भी पढ़ें – यूपी बीजेपी ट्वीटर के पोस्टर से पीएम मोदी की फोटो हटी!
राज्यसभा चुनाव 2016 में हुए हॉर्स ट्रेडिंग के मामला
बता दें कि कथित तौर पर राज्यसभा चुनाव 2016 में हुए हॉर्स ट्रेडिंग के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और एडीजी अनुराग गुप्ता की मुश्किलें अब थोड़ी बढ़ सकती हैं. इस केस के अनुसंधानकर्ता ने आरोपियों के खिलाफ पीसी एक्ट की धारा जोड़ने के लिए अदालत में आवेदन दिया गया था. केस आईओ के द्वारा यह आवेदन सिविल कोर्ट के ड्रॉप बॉक्स में डाल दिया गया था.
इसे भी पढ़ें –यूपी बीजेपी ट्वीटर के पोस्टर से पीएम मोदी की फोटो हटी!
केस चलाने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंजूरी दे दी है
बता दें कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, एडीजी अनुराग गुप्ता और पूर्व सीएम के सलाहकार अजय कुमार के खिलाफ पीसी एक्ट ( प्रीवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट ) के तहत केस चलाने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंजूरी दे दी है. पीसी एक्ट के तहत मामला चलाने का आदेश वर्ष 2016 में राज्यसभा चुनाव के दौरान हॉर्स ट्रेडिंग के मामले में दी गई है. इसमें अनुराग गुप्ता और अजय कुमार को प्राथमिक अभियुक्त माना गया है, जबकि रघुवर दास को अप्राथमिक अभियुक्त.
इसे भी पढ़ें –पाकिस्तान : मिल्लत एक्सप्रेस और सर सैय्यद एक्सप्रेस में टक्कर, 30 की मौत , 50 से अधिक लोग घायल
वोट के लिए रिश्वत देने की कोशिश की थी
जानकारी के मुताबिक अनुराग गुप्ता और अजय कुमार ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने के लिए कांग्रेस विधायक निर्मला देवी के पति योगेंद्र साव को रिश्वत देने की कोशिश की थी. उस वक्त वायरल एक वीडियो में रघुवर दास और अजय कुमार धुर्वा स्थित योगेंद्र साव के घर भी गये थे. वीडियो में रघुवर दास सब ठीक कर देने की बात कह रहे थे. जिस वक्त का वीडियो है, उस वक्त योगेंद्र साव पुलिस की नजर में फरार चल रहे थे.
बाबूलाल मरांडी ने तब चुनाव आयोग से की थी शिकायत
ऑडियो और वीडियो वायरल होने के बाद जेवीएम के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ( अब भाजपा के विधायक हैं ) ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की थी. चुनाव आयोग ने अपनी जांच में शिकायत को सही पाया. जिसके बाद आयोग ने झारखंड सरकार को प्राथमिकी दर्ज करने और अनुराग गुप्ता व अजय कुमार के खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू करने का आदेश दिया था. रघुवर सरकार ने अनुराग गुप्ता के खिलाफ जगन्नाथपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली थी. उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी शुरू की थी. लेकिन अजय कुमार के खिलाफ किसी तरह की विभागीय कार्यवाही नहीं शुरू की गयी. जबकि जिस वक्त यह घटना हुई थी, उस वक्त वह प्रींसिपल सेक्रेटरी रैंक में सीएम के राजनीतिक सलाहकार थे. हेमंत सोरेन के सत्ता में आने के बाद सरकार ने अनुराग गुप्ता को निलंबित कर दिया.
इसे भी पढ़ें –आज सताएगी उमस भरी गर्मी, बारिश के भी आसार