Search

रांची नगर निगम की हॉर्टिकल्चर टीम शहर को और हरा-भरा बनाने में जुटी

Ranchi: रांची नगर निगम की हॉर्टिकल्चर शाखा शहर को हरित, सुंदर और साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए लगातार काम कर रही है. इसके लिए खास तौर पर दो टीम बनाई गई हैं, जो रोज शहर के अलग-अलग इलाकों में जाकर पेड़-पौधों और पार्कों की देखरेख कर रही है.

 

 क्या-क्या काम हो रहे हैं?


सड़क किनारे पेड़ों की छटाई
ताकि रास्ता साफ रहे, ट्रैफिक सुचारू चले और दुर्घटना की आशंका कम हो.

पार्कों की देखभाल


घास काटना, पौधों की छटाई, नए पौधे लगाना और पार्कों की सुंदरता बढ़ाना लगातार जारी है.

कई इलाकों में पेड़ों की कटिंग पूरी


नवंबर से अब तक मछली घर, मोरहाबादी, एजी मोड़, जेएससीए स्टेडियम के पास, मौसीबाड़ी रोड, नॉर्थ ऑफिस पाड़ा, जय प्रकाश नगर, कडरू, अशोक नगर, जयपाल सिंह स्टेडियम आदि इलाकों में पेड़ों की छटाई की गई है.


 शहर को और हरा-भरा बनाने की नई पहल

ग्रीन पैच डेवलपमेंट
शहर के चौराहों, डिवाइडरों और खाली जगहों पर नए हरित क्षेत्र तैयार किए जा रहे हैं.

फॉक्सटेल पौधों का रोपण

कई जगहों पर फॉक्सटेल पौधे लगाए जा रहे हैं ताकि शहर और आकर्षक दिखे और लोगों को प्राकृतिक व शांत माहौल मिले.


रांची नगर निगम का लक्ष्य है कि शहर के हर व्यक्ति को बेहतर, स्वच्छ और हरा-भरा वातावरण मिले. निगम मानता है कि इसमें लोगों का सहयोग बहुत जरूरी है.

 

 पेड़ों की छटाई की जरूरत हो तो


अगर किसी इलाके में पेड़ की शाखाएं सड़क पर झुक रही हों, रास्ता ढक रही हों या खतरा बन रही हों, तो लोग टोल-फ्री नंबर 1800-570-1235 पर फोन करके सूचना दे सकते हैं. हॉर्टिकल्चर टीम जल्द कार्रवाई करेगी.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp