Search

सरायकेला और गम्हरिया प्रखंड जिले के बने हॉट स्पॉट एरिया, आज मिले 31 नए संक्रमित

Saraikela : जिला में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. वहीं गम्हरिया और सरायकेला जिले का हॉट स्पॉट क्षेत्र बन गया है. जिला में संक्रमित मरीजों में अधिकांश सरायकेला और गम्हरिया प्रखंड के हैं. रविवार को भी जिले में 31 नए संक्रमित मरीज निकले हैं. इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त अरवा राजकमल ने बताया कि जिले में रविवार को ट्रूनेट व आरटीपीसीआर में 1064 सैंपल की जांच की गई. इसमें 31 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. संक्रमित मरीजों में सरायकेला के 05, चांडिल प्रखंड के छह और गम्हरिया प्रखंड के 20 मरीज हैं. उन्हें बेहतर इलाज हेतु आवश्यकतानुसार होम आइसोलेशन और अस्पताल में एडमिट किया गया है. उपायुक्त ने बताया कि जिले में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 242 हो गई है. इसे भी पढ़ें : कोरोना">https://lagatar.in/the-situation-in-the-country-is-deteriorating-due-to-corona-modi-said-a-meeting-should-be-called-soon-with-the-chief-ministers/">कोरोना

से देश में बिगड़ रहे हालात,  मोदी बोले- मुख्यमंत्रियों के साथ जल्द बुलायी जाये बैठक
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp