Search

CNT जमीन कब्जा कर चलाया जा रहा होटल, मामला पहुंचा एसटी-एससी थाना

Ranchi: झारखंड में सीएनटी भूमि को कब्जा करने को लेकर कई हथकड़े अपनाये जाते हैं. वहीं आदिवासी रैयत जब अपनी भूमि पर हो रहे कब्जे का विरोध करते हैं तो उन्हें जातिसूचक गालियों से नवाजा जाता है. ऐसा ही एक मामला बुंडू अंचल का प्रकाश में आया है. मामले में रांची के एसटीएसी थाने में प्रथामिकी दर्ज कराई गई है.

क्या है मामला

आरोप है कि बुंडू अंचल क्षेत्र में सीएनटी भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया गया है. भूमि गोबरा उरांव पिता दुसवा उरांव गांव छोटा कॉलमा थाना, बुंडू की है. जिनकी पुश्तैनी जमीन सालगाडीह मौजा के खाता 53 प्लॉट के 340 है. भूमि का कुल रकबा 2.8 एकड है. जिसे खोरहा टोली निवासी केशव प्रसाद के पुत्र पप्पू यादव ने हड़प लिया है. मामला इतना ही नहीं है, बताया जा रहा है कि उक्त भूमि पर अवैध तरीके से होटल भी चलाया जा रहा है. इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-chamber-president-urges-railway-minister-to-give-concession-to-senior-citizens-in-passenger-trains/">जमशेदपुर

: चैंबर अध्यक्ष ने रेलमंत्री से की यात्री ट्रेनों में वरिष्ठ नागरिकों को रियायत देने की मांग

देते हैं जाति सूचक गाली

आदिवासी रैयत गोबरा उरांव ने कहा कि जब भी भूमि खाली करने के लिये कहा जाता है, तब उन्हें जातिसूचक गाली देकर भगा दिया जाता है. इसलिए थक हार कर अनुसूचित जाति जनजाति थाना पहुंचे और एफआईआर दर्ज कराया. मौके पर मौजूद आदिवासी जन परिषद के अध्यक्ष प्रेम शाही मुंडा ने कहा कि आये दिन आदिवासी जमीन हड़पने का मामला सामने आते रहता है. हेमंत सरकार में आदिवासियों की भूमि को निशाना बनाया जा रहा है. राज्य में आदिवासियों की जमीन लूट तेज हो गयी है. आदिवासी जन परिषद ने सरकार से मांग की है कि आदिवासियों की हड़पी हुई जमीन वापस दिलाने के लिए अभियान चलाया जाये. दखल दिहानी के मामले को भी अमल में लाया जाये. वहीं संगठन के प्रधान महासचिव अभय भुट कुवर ने कहा कि आए दिन आदिवासियों की जमीन हडपी जा रही है और प्रशासन सोई है. इसे भी पढ़ें-BJP-AJSU">https://lagatar.in/tribal-and-regional-languages-were-on-the-margins-in-bjp-ajsu-government-hemant-government-is-giving-recognition-with-respect-sudivya/">BJP-AJSU

सरकार में हासिये पर थी जनजातीय और क्षेत्रीय भाषाएं, सम्मान के साथ हेमंत सरकार दे रही पहचान- सुदिव्य
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp