Search

राजनगर में लूटपाट के दौरान होटल संचालक पर धारदार हथियार से हमला, हालत गंभीर

Jamshedpur / Saraikela : सरायकेला-खरसावां जिला के राजनगर थाना अंतर्गत विश्रामपुर गांव में बीती मंगलवार की रात लगभग 12 से 1 बजे के बीच होटल संचालक 65 वर्षीय दीपू टुडू पर तीन-चार बदमाशों के द्वारा लूटपाट के दौरान धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी परिजनों को बुधवार की सुबह लगभग 6 बजे तब मिली जब वे घर पहुंचे. उन्होंने देखा कि दीपू घायल अवस्था में जमीन पर पड़े हुए हैं, और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है. जिसके बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें इलाज के लिए रांची के रिम्स सरकारी अस्पताल ले जाने की सलाह परिजनों को दी, जिसके बाद परिजन घायल को 108 एंबुलेंस से लेकर रिम्स अस्पताल चले गए. वहीं घटना में दीपू टुडू के सिर और हाथ-पैर में गंभीर चोट आई है. वहीं घटना के बारे में घायल की बेटी छीता मुर्मू ने बताया कि विश्रामपुर में उनके पिता के दो घर हैं. जहां घटना घटी है वहां पिता अकेले ही रह कर झोपड़ीनुमा होटल चलाते थे. बीती मंगलवार की रात्रि 10 बजे के लगभग पिता ने होटल बंद कर दिया था. जिसके बाद देर रात्रि लूटपाट की घटना घटी है. घटना को अंजाम देने वाले संभवतः तीन से चार लोग थे. वहीं पिता के सिर पर चोट लगने की वजह से उन्हें कुछ याद नहीं है कि कितने पैसे लूटे गए हैं. हमने मामले की शिकायत संबंधित थाने से भी की है. वहीं शिकायत मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच गंभीरता से कर रही है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp