Search

धनबाद के होटल-रेस्टोरेंट नहीं लेते सर्विस चार्ज

Dhanbad : शहर के रेस्टोरेंट सर्विस चार्ज नहीं लेते. ऐसा रेस्टोरेंट के संचालकों और मैनेजरों का कहना है. उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने भी कहा है कि रेस्टोरेंट वाले अब सर्विस चार्ज नहीं लेंगे. इसके लिए मंत्रालय ने निर्देश जारी किए हैं. हमारे संवाददाता ने कुछ रेस्टोरेंट का दौरा किया.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/santosh-prasad-150x150.jpg"

alt="" width="150" height="150" /> रेस्टोरेंट 17 डिग्री

होटल व रेस्टोरेंट 17 डिग्री के मैनेजर संतोष प्रसाद ने कहा कि उनके रेस्टोरेंट में उपभोक्ता से सर्विस चार्ज नहीं लिया जाता है. उन्होंने कहा कि जब रेस्टोरेंट के द्वारा सर्विस टैक्स लिया ही नहीं जा रहा है, तो परेशानी की कोई बात ही नहीं  है. जिस उपभोक्ता को सर्विस अच्छी लगती है, वह टिप्स के नाम पर छोटा एमाउंट स्टाफ को जरूर दे जाते हैं. लेकिन, होटल में बिल के आधार पर सर्विस टैक्स लेने का कोई भी प्रावधान उनके होटल में नहीं है.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/ajay-sahu-150x150.jpg"

alt="" width="150" height="150" />कावेरी रेस्टोरेंट

बैंक मोड़ स्थित कावेरी रेस्टोरेंट में भी सर्विस टैक्स या चार्ज का प्रावधान नहीं है. रेस्टोरेंट के मैनेजर अजय साहू के अनुसार रेस्टोरेंट 2002 से संचालित है. तब से आज तक किसी भी उपभोक्ता के बिल में सर्विस चार्ज नहीं लगाया गया है. सिर्फ सामान का दाम लिया जाता है. कावेरी रेस्टोरेंट में खाना खा रही शालिनी कुमारी ने कहा कि वह अक्सर सहेलियों के साथ यहां आती हैं. अब तक इस रेस्टोरेंट के द्वारा किसी तरह का कोई चार्ज नहीं लिया गया है. यह भी पढ़ें:  पीएम">https://lagatar.in/deoghar-excitement-among-bjp-workers-about-pm-modis-visit/">पीएम

मोदी के दौरे को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp