होटवार जेल अधीक्षक ने एम्स निदेशक को लिखा पत्र
जेल अधीक्षक ने लालू प्रसाद यादव की स्वास्थ्य की जानकारी को लेकर एम्स निदेशक को पत्र लिखा है. जेल आईजी विरेंद्र भूषण ने कहा है कि अभी तक एम्स से कोई जवाब नहीं आया है. उम्मीद है कि होली के बाद निदेशक का जवाब मिलेगा. नहीं तो एक बार फिर एम्स निदेशक को रिमाइंडर भेजा जाएगा. इसे भी पढ़ें- 12">https://lagatar.in/information-delayed-regarding-seizure-of-liquor/43054/">12घंटे बाद पुलिस ने दी शराब जब्त करने की सूचना, लोग बोले बंदरबांट की थी तैयारी II LIVE LAGATAR
रिम्स में रहेंगे लालू या फिर पेइंग वार्ड में यह है सबसे बड़ा सवाल?
रांची लौटने पर लालू यादव रिम्स में रहेंगे या फिर होटवार जेल में इसे लेकर भी संशय बरकरार है. एम्स निदेशक के द्वारा लालू के स्वास्थ्य की जानकारी जेल प्रबंधन को दी जाएगी. इसके बाद रिम्स के चिकित्सकों से संपर्क कर आगे का प्रक्रिया किया जाएगा. उम्मीद जताया जा रहा है कि लालू प्रसाद यादव रिम्स में ही रहेंगे. रिम्स के पेइंग वार्ड में लालू के नाम पर अभी भी कमरा सुरक्षित है. इसे भी पढ़ें- रामेश्वर">https://lagatar.in/rameshwar-oraon-campaigned-in-assam-promised-tribal-status-to-tea-tribes/43016/">रामेश्वरउरांव ने असम में किया चुनाव प्रचार, कहा- टी ट्राइब्स को आदिवासी का दर्जा देंगे
करीब 18 तरह की बीमारियों से ग्रसित हैं लालू प्रसाद यादव
लालू प्रसाद यादव करीब 18 तरह की बीमारियों से ग्रसित हैं. इनमें टाइप टू डायबिटीज, हाइपरटेंशन, पेरिएनल एब्सेस, किडनी इंज्यूरी एंड क्रोनिक किडनी डिजीज, पोस्ट वॉल्व रिप्लेसमेंट, प्रोस्थेटिक हाइपर प्लेसिया, सेकेंड्री डिप्रेशन, लो बैक डिफ्यूज डिस्क, लेफ्ट आई इमैच्योर कैटरेक्ट, राइट लोवर पोल रेनल, प्राइमरी ओपन एंगल ग्लूकोमा, हाइट्रोजेनस थैलेसिमिया, विटामिन डी डिफिशिएंसी समेत ग्रेड वन फैटी लीवर की बीमारियां शामिल हैं. https://lagatar.in/mamta-banerjee-said-elections-are-going-on-here-and-modi-has-gone-to-bangladesh-seeking-votes-from-a-section/43035/https://lagatar.in/sweet-and-peda-shops-fell-before-holi-in-deoghar-fine-after-raids/42983/
Leave a Comment