Search

रामगढ़ जिले के 1447 अबुआ आवासों में हुआ गृह प्रवेश

लाभुकों को उपहार में दिए गए बर्तन सेट Ramgarh : रामगढ़ डीसी चंदन कुमार के निर्देश पर शनिवार को पूरे जिले में अबुआ आवास योजना के तहत बने आवासों में वृहद तौर पर गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस दौरान जिले में नवनिर्मित 1447 अबुआ आवासों में गृह प्रवेश किया गया. इस अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से लाभुकों को उपहार स्वरूप बर्तन सेट उपलब्ध कराया गया. गोला व दुलमी प्रखंड में आयोजित गृह प्रवेश कार्यक्रम में रामगढ़ विधायक ममता देवी शामिल हुईं. इस अवसर पर गोला प्रखंड में कार्यक्रम में डीडीसी रोबिन टोप्पो, पतरातू प्रखंड में गीतांजलि कुमारी, दुलमी प्रखंड में एस़डीओ अनुराग कुमार तिवारी, मांडू प्रखंड में जिला आपूर्ति पदाधिकारी रंजीता टोप्पो, चितरपुर में जिला कल्याण पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर चौधरी व रामगढ़ प्रखंड में जिला पंचायती राज पदाधिकारी निशा कुमारी सिंह ने हिस्सा लिया. उन्होंने नवनिर्मित आवासों का निरीक्षण भी किया. जिन 1447 अबुआ आवासों में गृह प्रवेश किया गया उनमें चितरपुर प्रखंड के 143, दुलमी के 205, गोला के 497, मांडू के 322, पतरातू के 207 व रामगढ़ प्रखंड के 73 आवास शामिल हैं. यह भी पढ़ें : सीजफायर">https://lagatar.in/ceasefire-pakistans-every-misadventure-was-answered-by-the-army/">सीजफायर

: पाकिस्तान के हर दुस्साहस का जवाब ताकत से दिया गया
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp