ने भारतीय सीमा में भेजे Bomber ! सुब्रमण्यम स्वामी ने मोदी सरकार को घेरा, कहा, कोई उड़ कर आया नहीं
सभी सामग्री जल गयी
सोनू प्रसाद ने बताया कि आग लगने से घर में रखा पलंग, कूलर और खिड़की समेत सभी सामग्री जल गयी. इसमें 65000 रुपया, जो घर में सीएसपी संचालित होता था, उसका पैसा भी रखा था. सब जलकर खाक हो गया. बताया कि इसकी सूचना स्वामी इंडेन गैस को दी गयी है. मैनेजर रंजन पासवान ने कहा कि गैस कंज्यूमर के साथ अगर दुर्घटना होती है तो दोषी होने पर पंद्रह लाख रुपए देने का प्रावधान है. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. ऐसे में मामले की जांच की जाएगी. इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर">https://lagatar.in/jmm-blockade-for-12-hours-by-jamming-the-gates-of-three-tata-group-companies-in-jamshedpur/">जमशेदपुरमें टाटा समूह की तीन कंपनियों का गेट जाम कर झामुमो ने 12 घंटे की नाकेबंदी की [wpse_comments_template]
Leave a Comment