Search

'हाउसफुल 5' का पहला गाना 'लाल परी' रिलीज, इस दिन होगी रिलीज

Lagatardesk : अक्षय कुमार और रितेश देशमुख स्टारर फिल्म `हाउसफुल 5` 6 जून 2025   को  सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. इसी बीच मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना `लाल परी` रिलीज़ किया है.
https://www.instagram.com/reel/DJLnam5z_Ht/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/reel/DJLnam5z_Ht/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

"> हाल ही में अक्षय कुमार ने अपने इंस्टग्राम पर हाउसफुल 5 का ये पार्टी सॉन्ग शेयर किया है.साथ ही इसके कैप्शन में लिखा-, `घर में अफरा-तफरी, रहस्य का तड़का और अब लाल परी का एक शॉट. लाल परी गाना रिलीज हो गया. हाउसफुल 5  6 जून 2025 को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी.तो वहीं इस गाने को यो यो हनी सिंह और सिमर कौर द्वारा गाया गया  है. लाल परी एक क्लासिक बॉलीवुड डांस नंबर है, जो दमदार बीट्स और एनर्जी से भरपूर है, जिसकी उम्मीद फैंस हाउसफुल सीरीज से करते हैं. इस गाने के लिए यो यो हनी सिंह और अक्षय कुमार फिर से एक साथ आए हैं. इससे पहले दोनों पार्टी ऑल नाइट, कुड़ी चमकीली, एल्कोहॉलिक और बॉस जैसे हिट गाने दे चुके हैं. कोरियोग्राफी मशहूर रेमो डिसूजा ने की है.   स्टार कास्ट : फिल्म हाउसफुल 5 में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडिस, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, नाना पाटेकर, चित्रांगदा सिंह, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, सौंदर्या शर्मा, निकितिन धीर और आकाशदीप साबिर जैसे कई दिग्गज कलाकार नज़र आएंगे. इस मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है, जबकि इसका निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने अपने बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तहत किया है  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp