Search

जनजातीय गौरव दिवस के अवसर शुरू हुई आवास योजना 95 प्रतिशत अधूरी

Shakeel Akhter
Ranchi : केंद्र सरकार ने भगवान बिरसा मुंडा की जन्म तिथि को जनजातीय गौरव दिवस घोषित किया था. साथ ही वर्ष 2023 में कमजोर जनजातीय समूहों के लिए पीएम - जनमन योजना की घोषणा की थी.
 
योजना के तहत कमजोर जनजातीय समुदाय (PVTG) को आवासीय सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराना था. योजना का उद्देश्य PVTG की आर्थिक समाजिक स्थिति में सुधार लाना है. केंद्र सरकार ने जनजातीय गौवर दिवस की घोषणा के साथ ही पीएम-जनमन योजना देश के 18 राज्यों में शुरू की थी. इन राज्यों में झारखंड भी शामिल है.
 
झारखंड सरकार ने भी पीएम-जनजन योजना के तहत दो वित्तीय वर्ष (2022-25) के दौरान PVTG समुदाय के लोगों के लिए कुल 36,346 आवास उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया. इसके अलावा मनरेगा के सहारे बिजली, पानी आदि की व्यवस्था करने का प्रावधान किया.
 
वित्तीय वर्ष 2024-25 समाप्त होने के बाद योजना के लिए निर्धारित लक्ष्य के मुकाबले सिर्फ 1722 आवास का निर्माण कार्य पूरा किया जा सका. यह दो वर्ष के लिए निर्धारित कुल लक्ष्य का सिर्फ 4.74 प्रतिशत ही है.
 
राज्य में सिर्फ खूंटी ही एक मात्र ऐसा जिला है जहां योजना की उपलब्धि 100 प्रतिशत रही. क्योंकि इस जिले में PVTG समुदाय के लिए सिर्फ एक आवास निर्माण की स्वीकृति दी गयी थी.
 
राजधानी रांची में PVTG समुदाय के लिए 25 आवासों के निर्माण की स्वीकृति दी गयी थी. लेकिन रांची में भी सिर्फ एक ही आवास का निर्माण पूरा हो सका है. यानी राजधानी में यजोना की उलब्धि सिर्फ चार प्रतिशत है.
 
सरकारी आंकड़ों के अनुसार 36,346 आवास निर्माण के मामले में सिर्फ 5,653 लाभुकों को ही तिसरे किस्ता का भुगतान किया गया है. चौथा किस्त सिर्फ 889 निर्माण से संबंधित लाभुकों को ही मिला है.
 
पीएम जनमन आवास योजना की स्थिति
 
जिला लक्ष्य पूर्ण उपलब्धि
खूंटी  01  01  100%
कोडरमा 49 29 59.18%
बोकारो 16 08 50%
हजारीबाग 143 55 38.48%
धनबाद 48 16 33.33%
सिमडेगा 74 22 29.73%
देवघर 169 45 26.63%
गिरिडीह 42 08 19.05%
जामताड़ा 283 50 17.67
चतरा 713 105 14.73%
पूर्वी सिंहभूम 1218 142 11.66%
लातेहार 792 76 9.60%
लोहरदगा 323 30 9.29%
पश्चिम सिंहभूम 24  02 8.33%
पलामू 1850 141 7.62%
रामगढ़ 46 03 6.52%
पाकुड़ 7235 329 4.55%
सरायकेला 309 14 4.53%
रांची 25 01 4%
साहिबगंज 9796 367 3.75%
गुमला 1796 56 3.12
गोड्डा 4234 55 1.30%
दुमका 4404 34 0.77%
 
 
 
 
Follow us on WhatsApp