Search

कैसा हो झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स की टीम, जरूर पढ़ें अपने प्र‍िय अखबार शुभम संदेश में

Ranchi : झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव के लिये मतदान दस और 11 सितम्बर को होना है. इसकी सभी तैयारियां कर ली गयी है. इस चुनाव को लेकर रांची सहित अलग-अलग जिलों में स्थित चैंबर की शाखाएं काफी गंभीर है. इसमें संदेह नहीं कि झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज व्यापारी और सरकारी विभागों के बीच एक कड़ी के रूप में कार्य करता रहा है. राज्य का व्यापार सुगमता से चले व्यापारी सुरक्षित रहें और उनका व्यापार भी फले फूले इसके लिये चैंबर का सशक्त होना जरूरी है. चैंबर को लेकर व्‍यापारियों की क्‍या है राय, जरूर पढ़ें अपने प्र‍िय अखबार शुभम संदेश के आज के अंक में. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/15-5.jpg"

alt="" width="1280" height="1017" /> [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp