Search

लॉकडाउन में कितना जागरूक है कोयलांचल ?

 

Dhanbad: वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण कोयलांचल ही नहीं पूरे झारखंड में तेजी से बढ़ रहा है. जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने 22 अप्रैल से 29 अप्रैल तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत लोगों से घरों में रहने की अपील की है. जिसे आंशिक लॉकडाउन मानकर चला जा रहा है. लेकिन कुछ लोग मानने को तैयार ही नहीं हैं. जिनके लापरवाही से कई लोगों की जान भी जा रही है. इसका उन्हें अंदाजा भी नहीं चल पा रहा है. सड़कों पर तेजी से दौड़ती गाड़ियां और आमलोग यह बताने के लिए काफी हैं कि लोग कितने जागरूक हैं. हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि लॉकडाउन के कारण धनबाद के बैंक मोड़ से श्रमिक चौक तक आवागमन में कमी आई है. लोग लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं.

इधर प्रशासन लोगों से बार बार अपील कर रहा है कि अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलें. जिससे कोरोना के चेन को तोड़ने में मदद मिल सके. लेकिन कुछ लोग इस नजरअंदाज कर रहे हैं. हालांकि ऐसे लोगों के खिलाफ प्रशासन कार्रवाई भी कर रहा है. कोविड के संक्रमण से पूरा विश्व परेशान है. इधर झारखंड की भी हालत पिछले साल से ज्यादा खराब है. लिहाजा लोगों को खुद ही इसकी गंभीरता को समझना होगा. अन्यथा इसके परिणाम हमारे सामने रोजाना आ रहे हैं. इससे पहले कि समय हमारे हाथ से निकल जाए. उससे पहले हमें जागरूक बनना ही पड़ेगा.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp