- सुप्रियो बोले - महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्यप्रदेश की तरह झारखंड में सरकार नहीं गिरा सकी भाजपा
- फंसने पर अमित शाह कह रहे कि वे नहीं जनता सरकार गिरायेगी.
- अमित शाह ने चाईबासा में कहा था कि गरीबी परिवार में जन्म ली एक आदिवासी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति बनायाई
के CM माणिक साहा ने वामपंथी नेताओं से कहा, भाजपा गंगा की तरह, पाप धोने के लिए डुबकी लगायें
असफल होने के बाद फंसी भाजपा, तो कह रहे- जनता सरकार गिराएगी
पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा, जनसभा में भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी अमित शाह से झारखंड की सरकार गिराने की मांग करते हैं. जवाब में अमित शाह कहते है कि वे नहीं जनता सरकार गिरायेगी. सुप्रियो ने पूछा कि महाराष्ट्र, कर्नाटक और मध्यप्रदेश में क्या सरकार जनता ने गिरायी थी. झारखंड में भाजपा सरकार नहीं गिरा सकी. वह यहां फंस गयी, तभी तो अमित शाह कह रहे हैं कि झारखंड की जनता हेमंत सरकार को गिरायेगी.
आठ साल की नीतियों से भाजपा ने देश का डेमोग्राफी बदला
सुप्रियो ने कहा, भाजपा हेमंत सरकार पर डेमोग्राफी चेंज करने का आरोप लगाती है. हकीकत यही है कि मोदी सरकार की आठ साल की नीतियों ने पूरी सरकारी संपत्ति के डेमोग्राफी को चेंज कर दिया. आज सारे उपक्रम निजी हाथों में चले गए. उन्होंने कहा, कोल्हान से अपना वजूद खो चुकी भाजपा नेता को पलामू, दक्षिण छोटानागपुर, उत्तरी छोटानागपुर, संथाल में भी दौरा कर अपनी स्थिति जाननी चाहिए. इसे भी पढ़ें – पारसनाथ">https://lagatar.in/tribals-released-the-poster-of-january-10-program-regarding-parasnath-told-jain-community-to-be-trespassers-jhar/">पारसनाथको लेकर आदिवासियों ने जारी किया 10 जनवरी के कार्यक्रम का पोस्टर, जैन समाज को अतिक्रणकारी बताया [wpse_comments_template]

Leave a Comment