ठाकरे का आरोप, भाजपा शिवसेना को खत्म करने की योजना बना रही है, मध्यावधि चुनाव कराने की चुनौती दी
शिंदे जब यह खुलासा कर रहे थे, तो फडणवीस शर्माते नजर आये
इस क्रम में शिंदे ने कहा कि हमारी संख्या भाजपा विधायकों की तुलना कम थी, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने हमें आशीर्वाद दिया. मोदी साहब ने शपथ ग्रहण से पहले मुझसे कहा था कि वह मेरी हरसंभव मदद करेंगे. अमित शाह ने विश्वास दिलाया कि वह हमारे पीछे चट्टान की तरह खड़े रहेंगे. साथ ही शिंदे ने फडणवीस की ओर इशारा करते हुए कहा कि सबसे बड़े कलाकार तो यह हैं. शिंदे के अनुसार वे फडणवीस से तब मिलते थे जब उनके साथ के विधायक सो रहे होते थे. उनके जागने से पहले गुवाहाटी पहुंच जाते थे. शिंदे जब यह खुलासा कर रहे थे, तो फडणवीस शर्माते नजर आये. शिंदे ने फडणवीस की ओर इशारा करते हुए कहा कि कोई नहीं जानता कि वह क्या करेंगे और कब करेंगे. बता दें कि शिंदे ने भाजपा की मदद से बाजी जीत ली और 30 जून को राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. इसे भी पढ़ें- NPPA">https://lagatar.in/nppa-fixed-prices-of-84-medicines-including-paracetamol-pharma-companies-will-no-longer-be-able-to-sell-medicines-at-higher-prices/">NPPAने पैरासिटामोल सहित 84 दवाओं की कीमतें की तय, फार्मा कंपनियां अब ज्यादा दाम पर नहीं बेच सकेंगी दवाएं [wpse_comments_template]

Leave a Comment