हेमंत सरकार ने जनादेश का अपमान किया है
उन्होंने कहा कि दो साल में हेमंत सरकार ने जनादेश का अपमान किया है. वादे पूरे करने में सरकार लगातार पिछड़ रही है. इसके बाद भी झूठी घोषणाएं और वादे करने का सिलसिला थमा नहीं है. रोजगार देने को लेकर सरकार की मंशा लगभग साफ हो चुकी है. युवा वर्ग में हताशा और निराशा के स्वर सुनाई पड़ रहे हैं. इसे भी पढ़ें – 20">https://lagatar.in/grid-substation-and-transmission-line-launched-in-more-than-7-districts-at-a-cost-of-912-crores-in-20-months-70-dependence-on-dvc-reduced/">20माह में 912 करोड़ की लागत से 7 से अधिक जिलों में ग्रिड सबस्टेशन और ट्रांसमिशन लाइन का शुभारंभ, DVC पर 70 % निर्भरता कम
सरकार पंचायती राज व्यवस्था की अहमियत खत्म कर रही है
सुदेश महतो ने कहा कि पंचायत चुनाव टालकर राज्य सरकार पंचायती राज व्यवस्था की अहमियत खत्म कर रही है. साथ ही नौकरशाही को मनमानी करने की छूट देने की राह तैयार कर रही है. इसकी वजह साफ है कि सरकार सत्ता का विकेंद्रीकरण नहीं करना चाहती. पंचायत चुनाव नहीं कराये जाने से निचले स्तर पर होने वाले विकास कार्यों पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. साथ ही सरकार को केंद्र से मिलने वाली राशि भी लटकी पड़ी है. राज्य में पंचायत चुनाव नहीं होने से झारखंड को करोड़ों रुपये का नुकसान भी हो रहा है. पंचायती राज व्यवस्था गांव के विकास की एक मजबूत कड़ी है और यह कड़ी कमजोर पड़ रही है. बैठक में आजसू पार्टी के भावी कार्यक्रमों को लेकर केंद्रीय अध्यक्ष ने चर्चा की तथा पूर्व में आयोजित सभी कार्यक्रमों की समीक्षा की. इसे भी पढ़ें – टी-20">https://lagatar.in/second-match-of-t20-series-tomorrow-india-and-new-zealand-team-reached-ranchi/">टी-20सीरीज का दूसरा मैच कल, रांची पहुंची भारत और न्यूजीलैंड की टीम
आजसू पार्टी ने तय किये भावी कार्यक्रम
- पार्टी की मजबूती के लिय राज्य के सभी 260 प्रखंडों के कार्यकर्ताओं के लिए कार्यशाला का आयोजन कर रहा है. बैठक के दौरान इस कार्यक्रम को जल्द ही सभी प्रखंडों में पूर्ण करने का निर्णय लिया गया.
- 7 दिसंबर से पहले पंचायत स्तर तक चुने हुए पदाधिकारियों का प्रमंडलानुसार शपथ ग्रहण समारोह होगा.
- बैठक के दौरान केंद्रीय अध्यक्ष ने सभी अनुषंगी इकाइयों के पदाधिकारियों से प्रदेशस्तरीय सम्मेलन की तैयारी करने का निर्देश दिया.
- पार्टी की ओर से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग महासभा का राज्यस्तरीय सम्मेलन का किया जायेगा आयोजन.
के बैंकिंग सिस्टम को पीएम मोदी ने मजबूत करार दिया, कहा, हमारी सरकार ने 5 लाख करोड़ की रिकवरी की [wpse_comments_template]
Leave a Comment