- Shruti Singh
बिना परमिट के चलाये जा रहे कई स्कूल बस
बीते दिनों रांची परिवहन विभाग ने रांची के 15 स्कूल और कॉलेज बसों की सूची जारी की थी, जिनका परमिट फेल है. इसके बाद भी ये बसें सड़क पर दौड़ रही हैं. को लाने- ले जाने वाली इन बसों को परिवहन के नियम व सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य है. साथ ही परिवहन विभाग से परमिट व फिटनेस सर्टिफिकेट जरूरी है. मगर गाइडलाइन का पालन नहीं किया जाता है.हर महीने निरीक्षण किया जाता है : श्याम नारायण
इधर, रांची आरटीओ के ऑफिसर श्याम नारायण ने बताया कि हर महीने एक टीम स्कूल जाती है. बसों का निरीक्षण करती है. जिस बस का परमिट फेल होता है, उस पर कार्यवाही भी की जाती है. हमेशा निरीक्षण किया जाता है कि स्कूल बस का ड्राइवर और कंडक्टर ठीक है या नहीं. समय- समय कर कैंप लगा कर उन्हें जागरूक भी किया जाता है. श्याम नारायण ने बस का परमिट फेल होने पर कहा कि ऐसे वाहन मालिकों को नोटिस जारी किया गया है. सात दिनों के अंदर परमिट रिन्युअल नहीं कराने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.एक साल में 10 स्कूली बसों हुईं दुर्घटनाग्रस्त
24 फरवरी 2022 : मेन रोड में रतन चौक के समीप स्कूल बस की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. 17 मार्च 2022 : हरमू रोड में स्कूल बस ने नगर निगम की महिला कर्मचारी को धक्का मार दिया. इलाज के बाद महिला की मौत. 20 अप्रैल 2022 : लालपुर में स्कूल बस में लगी आग. इसमें सवार बच्चे उतर चुके थे. 13 मई 2022 : कटहल मोड़ के पास टेंडर हार्ट स्कूल की चलती बस में आग लगी. 14 मई 2022 : धुर्वा में जवाहर विद्या मंदिर श्यामली की स्कूल बस डिवाइडर पर चढ़ गई. कई वाहन चालक बाल -बाल बचे. 12 जून 2022 : अशोक नगर गेट नंबर टू के पास डीएवी कपिलदेव की बस और स्कूटी में टक्कर. 25 जुलाई 2022 : अरगोड़ा में कडरू ओवरब्रिज पर संत जेवियर्स स्कूल की बस की टक्कर से महिला आशा पांडे की मौत. बेटा हुआ घायल. 08 नवंबर 2022 : लालपुर में सब्जी बाजार के पास संत थॉमस स्कूल की बस का ब्रेक फेल. 03 फरवरी 2023 : करमटोली चौक के पास संत मैरी स्कूल की बस ने रिम्स के डॉक्टर को कुचल दिया. 19 जुलाई 2023 : ओरमांझी के इरबा में माउंट कारमेल स्कूल की बस दुर्घटनाग्रस्त, 25 बच्चे घायल हो गए. इसे भी पढ़ें – डार्क">https://lagatar.in/lohardaga-terrorist-faizan-was-in-contact-with-isis-agents-through-dark-net/">डार्कनेट के माध्यम से ISIS एजेंटों के संपर्क में था लोहरदगा का आतंकी फैजान [wpse_comments_template]
Leave a Comment