Search

सात सितंबर से चलेगी हावड़ा बड़बिल जनशताब्दी स्पेशल और धनबाद झाड़ग्राम मेमू ट्रेन

Jamshedpur : आगामी 7 सितंबर से टाटानगर होकर दो प्रमुख ट्रेन सेवा पुनः प्रारंभ होने जा रही है. उसमें से पहली ट्रेन हावड़ा बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस और दूसरी धनबाद झाड़ग्राम मेमू ट्रेन शामिल है. उल्लेखनीय है कि कोरोना काल में उक्त दोनों ट्रेनों के अलावे कई ट्रेने बंद हो गई थीं. जिसका पुनः परिचालन शुरू करने के लिए जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो प्रयासरत थे. 7 सितंबर से जो ट्रेने चालू होंगी उसका मामला सांसद विद्युत वरण महतो ने संसद के सत्र के दौरान उठाया था. साथ ही इसको लेकर रेल मंत्री से एवं रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से मिलकर ट्रेनों को चालू करने की मांग की थी. सांसद ने बताया कि इस संबंध में रेलवे बोर्ड ने उपरोक्त दोनों ट्रेन सेवाओं का अनुमोदन प्रदान कर दिया गया है और परिचालन की अधिसूचना जारी कर दी है. जिसमें आगामी 7 सितंबर से ये दोनों ट्रेनें पुनः प्रारंभ हो जाएंगी. सांसद विद्युत वरण महतो ने इन ट्रेनों को प्रारंभ करने के लिए रेलमंत्री, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन के साथ-साथ दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है. साथ ही उन्होंने आशा व्यक्त किया है कि आने वाले समय में जल्दी ही स्टील एक्सप्रेस भी प्रारंभ हो जाएगी. कहा कि  इस संबंध में भी उन्हें ठोस आश्वासन मिला है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp