अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से गिरकर ओरिएंटल कंपनी के एचआर की मौत
Dhanbad : धनबाद के बैंक मोड़ धोवाटांड सिद्धि विनायक अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है. घटना 1 जनवरी की मध्य रात्रि की है. मृतक का नाम भावेश कुमार बताया जा रहा है, जो छत्तीसगढ़ का रहने वाला था. वह अकेले अपार्टमेंट के एक फ्लैट में रहता था. उन्होंने खुदकुशी की या दुर्घटनावश गिरे, कुछ कहना मुश्किल है. फिलहाल सभी पहलुओं पर पुलिस छानबीन कर रही है. पुलिस ने परिवार वालों को भी फोन कर सूचना दे दी है. सूचना है कि परिवार के लोग धनबाद के लिए रवाना हो चुके हैं. पुलिस आत्महत्या की आशंका जता रही है. पुलिस यूडी केस दर्ज करेगी और बाद में परिवार वालों का भी बयान लेगी. बैंकमोड़ थाना प्रभारी रणधीर सिंह ने बताया कि छानबीन से लगता है कि भावेश खिड़की से गिरा है. खिड़की में जाली नहीं थी. वह ओरिएंटल में एचआर के पद पर कार्यरत था. ऐसी जानकारी फिलहाल पुलिस को मिली है. बैंकमोड़ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों के आने का इंतजार कर रही है. अपार्टमेंट और आस पास के लोगों का कहना है कि रात में उठा होगा और स्लिप कर गिर गया होगा. कुछ लोग आत्महत्या की भी आशंका जता रहे हैं. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. [wpse_comments_template]

Leave a Comment