Search

ED रांची जोन के डिप्टी डायरेक्टर बने ऋषिकेश पांडेय, सुबोध कुमार का ट्रांसफर

Ranchi: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) रांची जोन के डिप्टी डायरेक्टर ऋषिकेश पांडेय को बनाया गया है. इससे पहले सुबोध कुमार ईडी रांची जोन के डिप्टी डायरेक्टर थे. बीते तीनों उनका ईडी डिप्टी डायरेक्टर उड़ीसा के पद पर तबादला हो गया. जिसके बाद ऋषिकेश पांडेय को रांची जोन की जिम्मेवारी दी गई है. इसे भी पढ़ें-सवा">https://lagatar.in/jharkhand-news_-1-billion-24-crore-arrears-treatment-of-mental-patients-of-bihar-stopped-in-rinpas/">सवा

अरब बकाया, बिहार के मानसिक रोगियों का RINPAS में इलाज बंद

दिल्ली में पदस्थापित थे ऋषिकेश पांडेय

आइआरएस अधिकारी ऋषिकेश पांडेय इससे पहले दिल्ली में पदस्थापित थे. जहां से उनका तबादला रांची जोन के डिप्टी डायरेक्टर के पद पर हुआ है. वे जल्द ही योगदान देंगे. बता दें कि सुबोध कुमार निलंबित आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल, पूर्व मंत्री एनोस एक्का जैसे चर्चित हस्तियों के खिलाफ मनी लांड्रिंग के मामले में अनुसंधान कर चुके हैं. सुबोध कुमार ने अपने झारखंड के कार्यकाल में बेहतर प्रदर्शन किया. इसे भी पढ़ें-हेमंत">https://lagatar.in/three-riots-in-two-and-a-half-years-of-hemant-government-conspiracy-to-take-communal-votes-raghuvar-das/">हेमंत

सरकार के ढाई साल में तीन दंगे, सांप्रदायिक वोट लेने का षडयंत्र : रघुवर दास
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp