Search

मोशन पोस्टर के साथ ऋतिक ने की फिल्म फाइटर की घोषणा

LagatarDesk: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आयेंगे. इस फिल्म को निर्देशक सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट करने जा रहे हैं. 10 जनवरी को अभिनेता ऋतिक रोशन के जन्मदिन पर मोशन पोस्टर के जरिये इसका ऐलान कर दिया गया है. बी टाउन के सबसे चार्मिंग एक्टर ऋतिक और बॉलीवुड की ‘मस्तानी’ पहली बार इस फिल्म में साथ दिखेंगे. ऋतिक ने सोशल मीडिया पर मोशन पोस्टर के साथ फाइटर की घोषणा की है. साथ ही सिद्धार्थ आनंद के प्रोडक्शन हाउस मार्फ्लिक्स और दीपिका के लिए एक प्यारा सा नोट भी लिखा है. इसे भी पढ़ें: सुप्रीम">https://lagatar.in/hearing-on-agricultural-laws-in-supreme-court-today-farmers-have-been-agitating-for-one-and-a-half-months/16883/">सुप्रीम

कोर्ट में कृषि कानूनों को लेकर सुनवाई आज, डेढ़ माह से किसान कर रहे आंदोलन [caption id="attachment_16899" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/01/sid.jpg"

alt="" width="600" height="400" />
इस फिल्म को निर्देशक सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं[/caption]

ऋतिक ने शेयर की फाइटर की रिलीज डेट

सोशन मीडिया पर ऋतिक ने लिखा है- ‘फाइटर के रूप में मार्फ्लिक्स के विजन की एक झलक पेश है. मुझे दीपिका पादुकोण के साथ अपनी पहली फ्लाइट का इंतजार है’. यह फिल्म अगले वर्ष 2022 में 30 Sept में रिलीज होगी. निर्देशक सिद्धार्थ के लिए ऋतिक आगे लिखते हैं, ’मेरे लिए यह सम्मान की बात है कि मैं ममता और सिद्धार्थ आनंद की पहली प्रोडक्शन ‘फाइटर’ का हिस्सा बना हूं. यह मेरे लिए बहुत स्पेशल है. इससे निर्देशक और मेरे दोस्त के साथ मेरा रिश्ता गहरा होता जा रहा है. जिसका सफर मैंने मेरे सेट पर विज्ञापन से लेकर Bang Bang और War जैसी मूवीज में मुझे डायरेक्ट करने तक काफी करीब से देखा है’. इसे भी पढ़ें: पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-will-talk-to-cms-of-all-states-today-will-take-stock-of-preparation-for-vaccination/16878/">पीएम

मोदी आज सभी राज्यों के सीएम से करेंगे बात, वैक्सीनेशन की तैयारी का लेंगे जायजा
https://www.instagram.com/p/CJ24V3rHHIU/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="13">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/CJ24V3rHHIU/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener noreferrer">A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan)

करोड़ों दिलों पर राज करते हैं ऋतिक

2019 में लंदन में हुए एक सर्वे के मुताबिक, ऋतिक रोशन एशिया के सबसे हैंडसम पुरुष हैं. ऋतिक रोशन बॉलीवुड के उन स्टार्स में से हैं जिनकी फिटनेस के चर्चे पूरी दुनिया में होते हैं. परफेक्ट फिटनेस, किलर लुक्स, वर्सटाइल एक्टिंग और अपनी शानदार डांसिंग स्किल से ऋतिक लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करते हैं. इसे भी पढ़ें: पीएम">https://lagatar.in/ramgarh-17-year-old-boys-painful-death-in-selfie-affair/16862/">पीएम

मोदी आज सभी राज्यों के सीएम से करेंगे बात, वैक्सीनेशन की तैयारी का लेंगे जायजा ऋतिक ने बॉलीवुड को जोधा अकबर, वॉर, कृष, बैंग बैंग जैसी फिल्में दी हैं. ऋतिक रोशन अपनी एक्टिंग के कड़ी मेहनत करते हैं. इसके साथ ही ऋतिक अपनी फिट और टोंड बॉडी के लिए भी काफी कुछ करते हैं. ये सिर्फ डांसिंग और फिटनेस के बल्कि एडवेंचर स्पोर्ट्स के भी काफी शौकीन हैं.ऋतिक एडवेंचर स्पोर्ट्स जैसे की स्कीइंग और वाटर स्पोर्ट्स जैसी एक्टिविटीज भी करना बेहद पसंद करते हैं. [caption id="attachment_16901" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/01/new-movie.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आयेंगे[/caption]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp