alt="" width="272" height="181" />
ठंड से ठिठुर रहे ऋतिक-सबा
सबा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर दो तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में सबा और ऋतिक एक साथ खड़े दिख रहे हैं. एक-दूसरे को बाहों में समेटे हुए सबा ने ये मिरर सेल्फी ली है. दोनों ठंड के हिसाब से कपड़े पहने हुए हैं. ऋतिक ब्लैक जींस के साथ ब्लैक जैकेट पहना हुआ हैं और गले में ब्राउन कलर का मफलर और सिर पर एक कैप भी लगाया हुआ हैं. वहीं सबा ब्लू जींस के साथ ऊपर ब्लैक लॉन्ग जैकेट के साथ ब्लैक स्वेटर पहने हुए हैं. इस मिरर सेल्फी को शेयर करते हुए कैप्शन में सबा ने लिखा, यहां देखने के लिए कुछ भी नहीं, बस कुछ आवारा लोग ठंड से ठिठुर रहे हैंसबा ने ऋतिक को बताया मूर्ख
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/04/Untitled-6-11-272x181.jpg"
alt="" width="272" height="181" />
तो वहीं दूसरी तस्वीर में ऋतिक बैठे हैं और आंखें फाड़कर कैमरे की ओर देख रहे हैं. आंखों में चश्मा और सिर पर टोपी लगाए नदर आ रहे और उनके पास कॉफी रखी हुई है. साथ सबा ने इसके कैप्शन में लिखा, बेस्ट फूल’
वॉर 2’ में नजर आएंगे ऋतिक
वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक यशराज फिल्म्स की अगली फिल्म ‘वॉर 2’ में नजर आएंगे.इस फिल्म की अभी कुछ शूटिंग बाकी है. फिल्म को इसी साल 14 अगस्त को रिलीज होना है. फिल्म में ऋतिक के साथ जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे
Leave a Comment