Search

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर फिल्म 'वॉर 2' रिलीज डेट आउट,शेयर किया पोस्ट

Lagatardesk : ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म `वॉर 2` रिलीज को तैयार है. हाल ही में मेकर्स ने `वॉर 2` की रिलीज डेट का ऐलान किया है.जो 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.  यशराज फिल्म्स ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी .तो वहीं इस बार फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर  नजर आएंगे, जिससे एक्शन का स्तर और भी ज्यादा बढ़ने वाला है. "> साथ ही इसके कैप्शन में लिखा- कहना होगा. हमने हैसटैहग `वॉर 2` की मार्केटिंग शुरू करने से पहले ही इसे शानदार ढंग से सेट कर दिया है.14 अगस्त 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में तबाही होगी.  

 `वॉर 2` की स्टार कास्ट

  जहां `वॉर` को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया था तो वहीं `वॉर 2` को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं. वॉर में ऋतिक रोशन के साथ टाइगर श्रॉफ नजर आए थे. हालांकि मुखर्जी में ऋतिक का सामना जूनियर एनटीआर से होगा. वहीं कियारा आडवाणी फिल्म में बतौर लीड एक्ट्रेस दिखाई देंगी.  

6 साल बाद `वॉर 2`रिलीज होने जा रही

  बतादे की ऋतिक रोशन फिल्म `वॉर` 2019 में रिलीज हुई थी .फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे. इसके बाद से ही दर्शकों को `वॉर` के सीक्वल का इंतजार था. अब ऋतिक रोशन के फैंस का ये इंतजार खत्म होने जा रही है क्योंकि 6 साल बाद `वॉर 2` पर्दे पर दस्तक देने जा रही है.
Follow us on WhatsApp