Search

ऋतिक रोशन गर्लफ्रेंड सबा आजाद संग सेलिब्रेट कर रहे अपना 49वां बर्थडे

Lagatar Desk : बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद संग अपना 49वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. रितिक रोशन एक ऐसे बॉलीवुड एक्टर जिनको देखना, सुनना हर कोई पसंद करता है फिर चाहे वह उनका एक्शन हो, उनका रोमांटिक अंदाज हो, या फिर हो उनका मस्ताना अंदाज फैंस को सब कुछ लुभाता है. रितिक रोशन के फैन लगातार उनको ट्विटर,फेसबुक, इंस्टाग्राम पर जन्मदिन की बधाइयां देते नजर आ रहे हैं. इसे भी पढ़ें: बिहार">https://lagatar.in/bihar-will-soon-get-relief-from-shivering-cold-minimum-temperature-likely-to-rise-up-to-4-degrees-in-24-hours/">बिहार

में जल्द कंपकंपाती ठंड से मिलेगी राहत, 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री तक उछाल होने की संभावना

गर्लफ्रेंड संग दूसरी शादी को तैयार ऋतिक रोशन 

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/Untitled-1-23.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> ऋतिक रोशन अपनी लाइफ के बेस्ट फेज में हैं. पर्सनली भी और प्रोफेशनली भी. जल्द ही ऋतिक अपनी आने वाली फिल्म `फाइटर` की शूटिंग शुरू करेंगे. सूत्रों के मुताबिक एक्टर इस साल अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद संग शादी के बंधन में बंध सकते हैं. दूसरी शादी के लिए ऋतिक तैयार हैं. ऋतिक का परिवार भी खुश है. उनका मानना है कि सबा, ऋतिक के लिए परफेक्ट च्वॉइस हैं. इसे भी पढ़ें: ”मुर्दे”">https://lagatar.in/the-dead-are-also-eating-grains-today-a-great-gathering-of-tribals-in-parasnath/">”मुर्दे”

भी खा रहे अनाज, पारसनाथ में आदिवासियों का महाजुटान आज, वकीलों का कार्य बहिष्कार जारी, ढुल्‍लू ने क‍िया सरेंडर, जेल समेत कई बड़ी खबरें पढ़ें अपने प्र‍िय अखबार शुभम संदेश में
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/Untitled-1-24.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> ऋतिक रोशन और सबा आजाद, दोनों ही साथ में अपनी लाइफ बिताने के लिए एक्साइटेड हैं. फैंस भी इनकी जोड़ी को काफी पसंद करने लगे हैं. ऋतिक और सबा के करीबी दोस्त ने जानकारी दी है कि दोनों ही एक अच्छे स्पेस में हैं. लाइफ को साथ में एन्जॉय कर रहे हैं. दोनों के परिवार की भी इस रिलेशनशिप में सहमति है. ऋतिक के बच्चों ने भी सबा संग अपने पिता का यह रिलेशन एक्सेप्ट किया है. इसे भी पढ़ें:  इंडोनेशिया">https://lagatar.in/earthquake-measuring-7-7-on-the-richter-scale-hits-indonesia-tsunami-warning-issued/">इंडोनेशिया

में रिक्टर स्केल पर 7.7 की तीव्रता वाला भूकंप आया, सुनामी की चेतावनी जारी
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp