Search

ऋतिक रोशन ने फिल्म 'वॉर 2 को लेकर शेयर किया अपडेट, इस दिन होगी रिलीज

Lagatar desk : ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म `वॉर 2` इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. इसी बीच फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है.हाल ही में ऋतिक रोशन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने इशारा किया है कि 20 मई को जूनियर एनटीआर के लिए कुछ बेहद खास और धमाकेदार होने वाला है.   ऋतिक का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस कयास लगा रहे हैं कि शायद फिल्म से जुड़ा कोई बड़ा ऐलान या फिर एनटीआर का फर्स्ट लुक सामने आ सकता है.`वॉर 2` यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें पहली बार ऋतिक और एनटीआर एक साथ नजर आएंगे ">  ऋतिक ने एक्स पर किया पोस्ट  : ऋतिक ने जूनियर एनटीआर को टैग करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, तुम सोचते हो कि 20 मई को क्या होने वाला है, लेकिन सच कहूं तो तुम्हें अंदाजा भी नहीं है. तैयार हो सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है कि 20 मई, यानी जूनियर एनटीआर के जन्मदिन पर `वॉर 2` से जुड़ी कोई बड़ी झलक, पोस्टर या फिर टीज़र रिलीज किया जा सकता है.   स्पाई यूनिवर्स की एक और धमाकेदार फिल्म : बता दें ‘वार 2’ यशराज स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म होगी. इससे पहले इस फ्रेंचाइजी में `एक था टाइगर`, `टाइगर जिंदा है`, `वार`, `पठान` और `टाइगर 3` जैसी फिल्में शामिल रही हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया है   तीनों भाषाओं में होगी रिलीज : फिल्म को 14 अगस्त 2025 को हिंदी, तेलुगु और तमिल में रिलीज किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होने जा रही यह फिल्म एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी में है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp