Lagatardesk : ऋतिक रोशन आज अपना 51वॉ जन्मदिन मना रहे हैं. उन्के इस खास दिन पर बॉलिडुड स्टार्स और उनके फैंस जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं.एक्टर का जन्म 10 जनवरी 1974 हुआ था. उन्होंने अपने करियर की शुरूआत 2000 में फिल्म कहो ना प्यार है से किया था. जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था.
तो वहीं आज उनके खास दिन पर फिल्म “कहो ना प्यार है “25 साल बाद थिएटर में री-रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने डायरेक्ट किया था. और यशराज फिल्म्स ने इसे प्रोड्यूस किया था.
View this post on Instagram
“>
एक से बड़ी एक फिल्में
एक्टर ने एक से बड़ कर एक फिल्मे कि है.कोई मिल गया ,जोधा अकबर, कृष, लक्ष्य, धूम 2 और कई फिल्मे की है. तो वहीं साल 2000 में में ऋतिक रोशन ने सुजैन खान से शादी की थी. जिनसे उनके दो बेटे हैं, जिनका नाम ह्रेहान रोशन और ह्रदान रोशन है.तो वहीं ऋतिक रोशन और कंगना रनौत अफेयर काफी सुर्खियों में रहा हैं.फ़िलहाल एक्टर इस समय सबा आजाद को डेट कर रहे हैं