https://www.instagram.com/reel/DEm63jZIY2Y/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"">
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
51 के हुए ऋतिक, "कहो ना प्यार है" के मेकर्स ने दिया खास तोहफा

Lagatardesk : ऋतिक रोशन आज अपना 51वॉ जन्मदिन मना रहे हैं. उन्के इस खास दिन पर बॉलिडुड स्टार्स और उनके फैंस जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं.एक्टर का जन्म 10 जनवरी 1974 हुआ था. उन्होंने अपने करियर की शुरूआत 2000 में फिल्म कहो ना प्यार है से किया था. जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. तो वहीं आज उनके खास दिन पर फिल्म "कहो ना प्यार है "25 साल बाद थिएटर में री-रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने डायरेक्ट किया था. और यशराज फिल्म्स ने इसे प्रोड्यूस किया था.
Leave a Comment