Ranchi : देश के 11 राज्यों में स्कूली शिक्षा की स्थिति को लेकर सर्वे किया गया था. संस्था की रिपोर्ट के अनुसार स्थिति काफी भयावह है. लगभग पिछले दो वर्षों से स्कूल बंद हैं. ऐसे में देश की आर्थिक स्थिति, व्यवसाय, लोगों की जिंदगी पर तो असर पड़ा ही है. पर इसका सबसे बुरा प्रभाव बच्चों की शिक्षा पर पड़ा है. ग्रामीण क्षेत्रों में इसका प्रभाव और भी गहरा है. इस सर्वे में शहरी और ग्रामीण इलाकों को 1400 बच्चे शामिल हैं. इन बच्चों पर पिछले 1.5 वर्षों से स्कूल बंद होने से क्या प्रभाव पड़ा और इनकी शिक्षा की क्या स्थिति है, जानने की कोशिश की गयी. इसमें पाया गया कि ग्रामीण इलाकों के सिर्फ 8 प्रतिशत बच्चे ही नियमित रूप से ऑनलाइन पढ़ाई कर पा रहे हैं. 37 प्रतिशत बच्चे पढ़ ही नहीं रहे हैं. और 1400 बच्चों में से करीब आधे बच्चे कुछ शब्दों से ज्यादा नहीं पढ़ सकते. ऐसे में अभिभावक का कहना है कि स्कूल जल्द से जल्द खोले जाने चाहिए.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/09/survey11-952x1600.jpg"
alt="" width="952" height="1600" />

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/09/survey-report12-1079x919.jpg"
alt="" width="1079" height="919" /> इसे भी पढ़ें-
7th">https://lagatar.in/7th-jpsc-exam-cut-off-date-case-high-courts-order-challenged-in-supreme-court-4-slps-filed/">7th
JPSC परीक्षा कट ऑफ डेट मामला: सुप्रीम कोर्ट में हाईकोर्ट के आदेश को दी गयी चुनौती, 4 एसएलपी दायर 1400 परिवारों में 60 प्रतिशत ग्रामीण इलाकों में उसमें भी 60 प्रतिशत दलित और आदिवासी शामिल
इस सर्वे में 1400 परिवार शामिल थे. यह सर्वे देश के 11 राज्यों में किया गया था. सर्वे दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, हरियाणा, कर्नाटक, पंजाब, असम, बिहार, झारखंड सहित अन्य राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में किया गया था. इसमें से लगभग 60 प्रतिशत लोग ग्रामीण इलाकों में रहते है. इसमें से भी लगभग 60 प्रतिशत लोग दलित और आदिवासी हैं. सर्वे में झारखंड के 214 परिवार शामिल हैं. 214 परिवारों में से 182 परिवार ग्रामीण इलाकों में और 32 परिवार शहरी क्षेत्रों में निवास करते हैं.़ इसे भी पढ़ें-
चक्रधरपुर:">https://lagatar.in/chakradharpur-son-in-law-returning-from-jharzara-haat-falls-into-canal-culvert-son-in-law-seriously-injured/">चक्रधरपुर:
झरझरा हाट से बाइक से लौट रहे ससुर-दामाद नहर की पुलिया में गिरे, दामाद गंभीर रुप से घायल रोड स्कॉलर्स ने स्कॉलर्स और स्वयंसेवक स्टूडेंट्स का ग्रुप
यह सर्वे रोड स्कॉलर्स नामक संस्था के 100 वॉलेंटियर्स ने किया था. ये एक फ्रिलांस स्कॉलर्स और स्वयंसेवक स्टूडेंट्स, जो रिसर्च करना चाहते हैं, वैसे लोगों का एक ग्रुप है. यह ग्रुप लगातार समाज की विभिन्न कल्याण योजनाओं पर सर्वे करता रहता है, ताकि लोगों को इनकी वर्तमान स्थिति के बारे में पता चल सके. इस ग्रुप में जीन ड्रेज, निराली बाखला, विपुल पैकरा, रितिक खेड़ा सहित अन्य शामिल थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment