SAURAV SINGH
Ranchi : एस ड्राइव अभियान चलाने में झारखंड के छह जिलों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. इनमें पलामू जोन के लातेहार, पलामू व गढ़वा, बोकारो जोन के हजारीबाग व गिरिडीह और दुमका जोन के दुमका जिले शामिल हैं.
दूसरी तरफ झारखंड के चार जिलों का प्रदर्शन काफी सामान्य रहा. जबकि राज्य के बाकी 14 जिलों का प्रदर्शन काफी खराब रहा. झारखंड पुलिस की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है.
बता दें कि झारखंड पुलिस मुख्यालय के आदेश पर राज्य भर में बीते दस मार्च की रात से 11 मार्च की रात 12 बजे तक एस ड्राइव अभियान चलाया गया था.
इसका उद्देश्य चोरी, डकैती, लूट और फिरौती के लिए अपहरण के अभियुक्तों, वारंटियों और फिरारियों के खिलाफ कार्रवाई करना था.
एस ड्राइव अभियान की मॉनिटरिंग संबंधित जिले के जोनल आईजी ने किया था.
पुलिस मुख्यालय की रिपोर्ट के मुताबिक, एस ड्राइव अभियान चलाने में पलामू, लातेहार, गढ़वा, हजारीबाग, गिरिडीह और दुमका का प्रदर्शन अच्छा रहा. जबकि लोहरदगा, धनबाद, देवघर और साहेबगंज का प्रदर्शन सामान्य रहा.
इसके अलावा रांची गुमला, चाईबासा, सरायकेला, जमशेदपुर, रामगढ़, कोडरमा, बोकारो, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और रेल जमशेदपुर का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. जबकि खूंटी, सिमडेगा, चतरा और रेल धनबाद की स्थिति अत्यंत खेदजनक रही.
पुलिस मुख्यालय को रिपोर्ट देने का आदेश
पुलिस मुख्यालय ने जिन जिलों में एस ड्राइव अभियान का प्रदर्शन खराब रहा है, उनके जोनल आईजी को थानावार समीक्षा करने का आदेश दिया है.
समीक्षा के दौरान जिन थानों में शिथिलता या ढिलाई पायी जायेगी, उन्हें सख्त निर्देश देने को कहा गया है.
इसके बाद, संबंधित जिलों के एसएसपी और एसपी को अपने स्तर पर की गयी समीक्षात्मक टिप्पणी व कार्रवाई से पुलिस मुख्यालय को अवगत कराने का आदेश दिया गया है.