alt="" width="300" height="225" /> कार्यक्रम स्थल पर जुटे ग्रामीण[/caption]
राम टुडू को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया
[caption id="attachment_215072" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="194" /> नक्सली हमले में बचे अंगरक्षक राम टुडू को अस्पताल ले जाते जवान.[/caption] जान बचाकर भागने वाले जवान का नाम राम टुड्डू बताया जा रहा है. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. हमला करने वाले नक्सलियों की संख्या लगभग 100 थी. यह हमला तब किया गया जब गुरुचरण नायक जनता को संबोधित कर रहे थे. किसी को समझ में नहीं आया कि क्या हुआ. पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों जवानों की हत्या की गई है या उन्हें नक्सली उठा कर ले गए इसका पता लगाया जा रहा है. दूसरी ओर ग्रामीणों के अनुसार जवानों की चाकू से गला रेतकर हत्या की गई है. दोनों जवान बचाओ-बचाओ चिल्ला रहे थे. हालांकि एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हत्या की गई है. लेकिन घटनास्थल पर अभी पुलिस नहीं पहुंची है. पुलिस के वहां पहुंचने पर पूरी जानकारी मिलेगी.
इससे पहले भी गुरुचरण नायक पर हुआ था हमला
alt="" width="300" height="185" /> इससे पहले भी आनंदपुर के हरता क्षेत्र में नक्सलियों ने गुरुचरण नायक पर हमला किया था, जिसमें वे बाल-बाल बच गए थे. कुछ वर्ष पूर्व उनके आवास पर नक्सलियों ने पोस्टर साटा था. आज की घटना से एक सप्ताह पूर्व पुलिस मुखबिर के नाम पर नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की हत्या गोईलकेरा थाना क्षेत्र में ही कर पुलिस को चुनौती दी थी. नक्सली गोईलकेरा, सोनुआ, टोंटो थाना क्षेत्र के सीमावर्ती जंगलों में निरंतर सक्रिय हैं और बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ऐसी घटनाओं से लोगों में दहशत है. [wpse_comments_template]

Leave a Comment