LagatarDesk : प्रयागराज में 29 दिनों से चल रहे महाकुंभ में माघ पूर्णिया पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. लाखों की संख्या में श्रद्धालु संगम तट पर पहुंचकर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. वहीं त्रिवेणी घाट पर भी लोगों का हुजूम देखने को मिल रहा है. सुबह-सुबह ही 74 लाख लोग संगम में डुबकी लगा चुके थे. वहीं सुबह 6 बजे तक 46.25 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं स्नान कर चुके हैं. इसमें 10 लाख से ज्यादा कल्पवासी और 63.60 लाख से ज्यादा श्रद्धालु शामिल हैं.
#WATCH प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: 'माघी पूर्णिमा' के अवसर पर त्रिवेणी संगम पर पावन स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही है।
(सोर्स: सूचना विभाग) pic.twitter.com/vUW6xSHhJU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 12, 2025
श्रद्धालुओं और तपस्वियों पर हेलिकॉप्टर से की जा रही ‘पुष्प वर्षा’
माघी पूर्णिमा पर आज सबसे पहले नागा साधुओं के अखाड़ों ने स्नान किया. इसके बाद अखाड़ों और फिर साधु-संतों ने आस्था की डुबकी लगाई. इसके बाद आम श्रद्धालुओं ने स्नान शुरू किया. माघी पूर्णिमा के अवसर पर पावन डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं और तपस्वियों पर हेलिकॉप्टर से ‘पुष्प वर्षा’ की जा रही है.
#WATCH उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में चल रहे #MahaKumbh2025 के दौरान माघी पूर्णिमा के अवसर पर पावन डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं और तपस्वियों पर 'पुष्प वर्षा' की जा रही है। pic.twitter.com/XIn8qcEak6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 12, 2025
वॉर रूम से सीएम योगी सुबह चार बजे से कर रहे मॉनिटरिंग
माघी पूर्णिमा पर अमृत स्नान को लेकर प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किये हैं. सीएम योगी वॉर रूम से खुद माघी पूर्णिमा स्नान की सुबह चार बजे से मॉनिटरिंग कर रहे हैं. डीजीपी प्रशांत कुमार, प्रमुख सचिव संजय प्रसाद और सीएम सचिवालय के अधिकारी 5 केडी भी वॉर रूम में मौजूद हैं. इधर मेला प्रशासन ने भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं. पूरे प्रयागराज शहर को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया है.
सीएम योगी ने श्रद्धालुओं को माघ पूर्णिमा की दी बधाई
सीएम योगी ने पांचवें अमृत स्नान के मौके पर संगम तट पहुंचने वाले श्रद्धालुओं और प्रदेश के लोगों को बधाई दी है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि पावन स्नान पर्व माघ पूर्णिमा की सभी श्रद्धालुओं एवं प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई! महाकुंभ-2025, प्रयागराज में आज पवित्र त्रिवेणी में पुण्य स्नान के लिए पधारे सभी पूज्य साधु-संतों, धर्माचार्यों, कल्पवासियों और श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन! भगवान श्री हरि की कृपा से सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य का वास हो. मां गंगा, मां यमुना और मां सरस्वती सभी के मनोरथ पूर्ण करें, यही कामना है.
पावन स्नान पर्व माघ पूर्णिमा की सभी श्रद्धालुओं एवं प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई!
महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में आज पवित्र त्रिवेणी में पुण्य स्नान हेतु पधारे सभी पूज्य साधु-संतों, धर्माचार्यों, कल्पवासियों और श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन!
भगवान श्री हरि की कृपा से सभी के…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 11, 2025
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3