Ranchi : झारखंड के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय शिबू सोरेन का श्राद्ध भोज शनिवार को उनके पैतृक गांव नेमरा में हुआ, जिसमें लाखों की संख्या में लोग पहुंचे .
देश के दिग्गज नेता, प्रमुख हस्तियों के अलावा राजनीतिक कार्यकर्ता, सरकारी अधिकारी, सामाजिक प्रतिनिधी और आम लोग भी श्राद्ध भोज में शामिल हुए. जिसको लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए. साथ ही पांच विशाल पंडालों का निर्माण किया गया और कई तरह के व्यंजन बनाए गए.
प्रमुख हस्तियां पहुंचीं
- राज्यपाल संतोष गंगवार : राज्यपाल संतोष गंगवार ने नेमरा पहुंचकर शिबू सोरेन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी और भोज में हिस्सा लिया. राज्यपाल ने मुख्यमंत्री और उनके पारिवारिक सदस्यों से मुलाकात कर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की.
- बाबा रामदेव : योग गुरु बाबा रामदेव भी इस दुख की घड़ी में शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने के लिए नेमरा पहुंचे.
- पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे : अश्विनी कुमार चौबे ने भी समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और शिबू सोरेन को याद करते हुए उनके पुराने दिनों की बातें साझा कीं.
-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ भी शनिवार को नेमरा पहुंचे. वहां दोनों नेताओं ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की.
- तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी : तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी भी नेमरा पहुंचे और शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन, विधायक कल्पना सोरेन सहित परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात कर अपनी संवेदना व्यक्त की.
इन लोगों ने अर्पित की श्रद्धांजलि : सांसद पप्पू यादव और पूर्व राज्यसभा सांसद आरके आनंद ने भी गुरुजी की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं प्रकट की.
गुरुजी सिर्फ आदिवासी नहीं, अन्य समाज के भी अभिभावक थे : राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन से मेरी कई मुलाकातें हुईं. उनकी सहजता, सरलता एवं व्यक्तित्व मुझे प्रभावित करती थी. गुरुजी सिर्फ आदिवासी ही नहीं बल्कि अन्य समाज के भी अभिभावक के रूप में जाने जाते थे. मैं अपनी ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी और मुख्यमंत्री एवं उनके पारिवारिक सदस्यों से मुलाकात कर अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की.
कई जिलों के डीसी-एसपी हुए शामिल
श्राद्ध भोज में एक दर्जन से ज्यादा जिलों के एसपी और डीसी भी शामिल हुए. इसके अलावा दुमका, साहेबगंज और संथाल क्षेत्र के अन्य हिस्सों से भी बड़ी संख्या में राजनीतिक कार्यकर्ता और आम लोग शरीक हुए.
सुरक्षा के व्यापक प्रबंध
संभावित भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे. श्राद्ध कर्म के लिए आदिवासी रीति-रिवाजों के अनुसार व्यवस्थाएं भी की गईं. आवाजाही के लिए 300 से अधिक ई-रिक्शा की निर्धारित पार्किंग क्षेत्रों और कार्यक्रम स्थल के बीच की गई. आगंतुकों की सुविधा के लिए विश्राम स्थल और विशेष पैदल मार्ग भी बनाए गए.
स्कीन पर दिखाई गई गुरुजी पर बनी फिल्म
शिबू सोरेन के दशकर्म संस्कार के उपलक्ष्य में नेमरा में आम लोगों के लिए श्राद्ध भोज का आयोजन किया गया है, जहां भारी संख्या में लोग भोजन ग्रहण किए. आयोजन स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
सुरक्षा में तैनात पुलिस जवानों और अधिकारियों के लिए विशेष रूप से पुलिस केंद्र से नाश्ता और भोजन मंगवाया गया, ताकि वे संस्कार भोज में हिस्सा न लें और अपनी ड्यूटी पर ध्यान केंद्रित कर सकें.
इस दौरान, वहां लगी स्क्रीनों पर शिबू सोरेन की जीवनी पर बनी एक छोटी फिल्म भी दिखाई गई, जिससे लोग उनके जीवन और संघर्ष के बारे में जान सकें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment