Search

दिशोम गुरु के श्राद्ध भोज में पहुंचे बाबा रामदेव समेत कई जिलों के DC-SP , दी श्रद्धांजलि

Ranchi : झारखंड के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय शिबू सोरेन का श्राद्ध भोज आज उनके पैतृक गांव नेमरा में हो रहा है. इस मौके पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए राजनीतिक कार्यकर्ताओं, सरकारी अधिकारियों, सामाजिक प्रतिनिधियों और आम लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है.

 

श्राद्ध भोज में भाग लेने के लिए कई प्रमुख हस्तियां भी नेमरा पहुंच रहे हैं. जिसको लेकर पूरे गांव और आसपास के इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारियों की विशेष तैनाती की गई है, ताकि आयोजन शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हो सके. 

 

प्रमुख हस्तियों के आने का सिलसिला जारी  

- राज्यपाल संतोष गंगवार : राज्यपाल संतोष गंगवार ने नेमरा पहुंचकर शिबू सोरेन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी और भोज में हिस्सा लिया. राज्यपाल ने मुख्यमंत्री और उनके पारिवारिक सदस्यों से मुलाकात कर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की. 

- बाबा रामदेव : योग गुरु बाबा रामदेव भी इस दुख की घड़ी में शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने के लिए नेमरा पहुंचे हैं.

- पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे : अश्विनी कुमार चौबे ने भी समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और शिबू सोरेन को याद करते हुए उनके पुराने दिनों की बातें साझा कीं.

 

Uploaded Image

Uploaded Image

कई जिलों के डीसी-एसपी के आने का सिलसिला शुरू 

श्राद्ध भोज में एक दर्जन से ज्यादा जिलों के एसपी और डीसी भी शामिल हुए हैं. इसके अलावा  दुमका, साहेबगंज और संथाल क्षेत्र के अन्य हिस्सों से भी बड़ी संख्या में राजनीतिक कार्यकर्ता और आम लोग का आना शुरू हो गया है.

 

Uploaded Image

स्कीन पर दिखाई जा रही गुरुजी पर बनी फिल्म

उल्लेखनीय है कि शिबू सोरेन के दशकर्म संस्कार के उपलक्ष्य में नेमरा में आम लोगों के लिए श्राद्ध भोज का आयोजन किया गया है, जहां भारी संख्या में लोग भोजन ग्रहण कर रहे हैं. आयोजन स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

 

सुरक्षा में तैनात पुलिस जवानों और अधिकारियों के लिए विशेष रूप से पुलिस केंद्र से नाश्ता और भोजन मंगवाया गया है, ताकि वे संस्कार भोज में हिस्सा न लें और अपनी ड्यूटी पर ध्यान केंद्रित कर सकें.

 

इस दौरान, वहां लगी स्क्रीनों पर शिबू सोरेन की जीवनी पर बनी एक छोटी फिल्म भी दिखाई जा रही है, जिससे लोग उनके जीवन और संघर्ष के बारे में जान सकें.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp