Basant Munda
Ranchi : राजधानी के कांटाटोली स्थित मंगल टावर में आधार कार्ड में सुधार के लिए इन दिनों भारी भीड़ देखी जा रही है.सुबह से ही लोग लंबी कतारों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आते हैं. स्थिति यह है कि केवल रांची ही नहीं, बल्कि रामगढ़, लातेहार, देवघर, गिरिडीह और मधुपुर जैसे दूरदराज के जिलों से भी लोग यहां पहुंच रहे हैं.
एक आवेदक ने बताया कि स्थानीय आधार केंद्रों में नाम या जन्मतिथि जैसे महत्वपूर्ण विवरणों में संशोधन संभव नहीं हो पा रहा है, जिससे उन्हें मजबूरन रांची आना पड़ रहा है. लोगों को सुबह से शाम तक इंतजार करना पड़ता है, तब जाकर उनकी बारी आती है.
लातेहार से आईं उषा कुमारी ने बताया कि वे सुबह 9 बजे अपने चार महीने के बच्चे के साथ निकली थीं.उन्होंने कहा कि मैंने स्थानीय प्रज्ञा केंद्र में बच्चे की जन्मतिथि ठीक करवाने की कोशिश की, लेकिन वहां से कोई मदद नहीं मिली. रांची आने-जाने में ही 400 रुपये खर्च हो गए.
देवघर से आई यास्मिन ने बताया कि उन्होंने सुबह 5 बजे घर से निकलकर पहले धनबाद आधार केंद्र का रुख किया, लेकिन वहां से उनका आवेदन अस्वीकार कर दिया गया और उन्हें रांची भेज दिया गयास्थानीय नागरिकों ने सरकार से मांग की है कि आधार अपडेट से संबंधित केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाए और ये सुविधाएं जिला एवं प्रखंड स्तर पर भी उपलब्ध कराई जाएं.इससे आम जनता को राहत मिलेगी और उन्हें लंबी दूरी तय कर समय और धन की बर्बादी से बचाया जा सकेगा.