Search

शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 1336 अंक टूटा, निवेशकों को 2 लाख करोड़ की चपत

LagatarDesk :   वित्त मंत्री ने 1 फरवरी को संसद में बजट पेश किया था. इसके बाद शेयर बाजार में लगातार तेजी देखने को मिल रही थी. लेकिन एक सप्ताह भी पूरा नहीं हुआ और मार्केट में हाहाकार मच गया. दोपहर में सेंसेक्स करीब 1300 अंक से ज्यादा टूट गया. सेक्टोरि.ल इंडेक्स में निफ्टी पीएसयू बैंक छोड़कर सभी सेक्टर्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं.

सेंसेक्स 1336 अंक टूटकर 57,300 पर पहुंच गया

इंट्राडे डे पर  सेंसेक्स 1336 अंक से ज्यादा गिरकर 57,300 के आस-पास कारोबार कर रहा था. एनएसई निफ्टी 355 अंक फिसलकर  17,200 के स्तर से नीचे गिर चुका था. हैवीवेट शेयरों एचडीएफसी बैंक , इंफोसिस, ICICI बैंक और एचडीएफसी में बिकवाली आयी. जिसके कारण शेयर बाजार इतना टूटा. इसे भी पढ़े : कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-businessmen-and-customers-are-facing-problems-due-to-the-shutdown-of-internet-service/">कोडरमा

: इंटरनेट सेवा बंद होने से व्यापारियों और ग्राहकों को हो रही परेशानी

निवेशकों के 2 लाख करोड़ से ज्यादा डूबे

बाजार में आयी कमजोरी से निवेशकों को तगड़ा झटका लगा है. उन्हें 2.34 लाख करोड़ का नुकसान हुआ हैय शुक्रवार को बीएसई लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट कैप 2,67,71,278.74 करोड़ रुपये था. जो सोमवार को 2,34,947.67 करोड़ रुपये घटकर 2,65,36,331.07 करोड़ रुपये हो गयी. इसे भी पढ़े : अडानी">https://lagatar.in/adani-wilmars-ipo-listing-tomorrow-gmp-continues-to-fall-investors-may-be-disappointed/">अडानी

विल्मर के आईपीओ की लिस्टिंग कल, GMP में गिरावट जारी, निवेशकों के हाथ लग सकती है निराशा

बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में आयी गिरावट

सेंसेक्स में एलएंडटी के शेयरों में सबसे गिरावट देखने को मिली. एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, डॉ रेड्डीज, मारुति और एचडीएफसी के शेयरों गिरावट देखी जा रही है. दूसरी तरफ टाटा स्टील, पावरग्रिड, एसबीआई और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में बढ़ोतरी नजर आ रही है.

कल से शुरू होगी आरबीआई की अहम बैठक

रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की आज से शुरू होने वाली बैठक टल गयी. यह बैठक अब कल से शुरू होगी और 10 फरवरी को इसके नतीजे सामने आयेंगे. एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि इस बैठक में भी ब्याज दरों को स्थिर रखा जा सकता है. हालांकि रिवर्स रेपो रेट और पॉलिसी स्टांस को बदला जा सकता है. इस सप्ताह बाजार पर रिजर्व बैंक की इस अहम बैठक का सीधा असर देखने को मिल सकता है. इसे भी पढ़े : CM">https://lagatar.in/threatening-kill-cm-yogi-adityanath-this-name-appeared-in-the-tweet/">CM

योगी आदित्यनाथ की हत्या करने की धमकी, ट्वीट में सामने आया ये नाम [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp