दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
Dhanbad : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के आमाघटा स्थित पार्थ इस्पात प्राइवेट लिमिटेड की फैक्ट्री में शुक्रवार अहले सुबह भीषण आग लग गयी. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों ने तुंरत दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी. सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया.
लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि एक गाड़ी पूरी तरह से आग नहीं बुझा पायी. इसके बाद एक और गाड़ी को बुलाया गया. फिर दोनों दमकल की गाड़ियों ने मिलकर आग बुझाया. दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि जब तक आग बुझी, तब तक काफी नुकसान भी हो चुका था.