Medininagar: छतरपुर पुलिस ने छापामारी कर शराब बरामद की. पुलिस ने जपला रोड स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के बगल में भोला फास्ट फूड दुकान से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की. शराब फ्रीज व अन्य जगहों पर छिपाकर रखी गयी थी. इस मामले में खाटिन गांव के प्रदीप कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. यह जानकारी थाना प्रभारी राजेश रंजन ने दी. उन्होंने बताया कि मंगलवारी हाट के नाम पर शराब बेचने वालों पर भी लगाम लगाने की कोशिश की जा रही है. बता दें कि छतरपुर थाना के करीब आठ सौ मीटर के रेडियस में कई स्थानों व होटलों में, पान गुमटी और अन्य दुकानों में अवैध शराब से लेकर चरस और गांजा तक बेचा जाता है. हर शाम और रात में यहां युवकों का जमावड़ा रहता है.
इसे भी पढ़ें – साहिबगंज : टायर का पंचर बनाने वाले के बेटे ने नीट परीक्षा में पाई सफलता