Rohtas: पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में आधुनिक हथियार व नशीले पदार्थ बरामद किये. एसपी रौशन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने मुबारकगंज इलाके में छापेमारी की. इसमें भारी मात्रा में आधुनिक हथियार, हेरोइन, नकदी, लैपटॉप और मोबाइल फोन बरामद किए. पुलिस को सूचना मिली कि मुबारकगंज में कुछ लोग अपने घरों में अवैध हथियार छुपाकर रख रहे हैं. वहां नशीले पदार्थों का कारोबार कर रहे हैं. इसे गंभीरता से लेते हुए एसपी रौशन कुमार ने स्वयं पुलिस बल के साथ इलाके में छापेमारी अभियान चलाया. इस अभियान के तहत पुलिस ने मुबारकगंज में लगभग 6 से 7 घरों पर छापेमारी की. इसमें पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किये.
एसपी ने कहा कि यह अभियान एक गुप्त सूचना के आधार पर किया गया है. जिसके अनुसार न केवल अवैध हथियार, बल्कि नशीले पदार्थ भी यहां पाए गए हैं. पुलिस ने दस से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं पुलिस उनसे और जानकारी जुटाने में लगी है. एसपी ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही गिरफ्तार लोगों की कुल संख्या और बरामद किए गए हथियारों, नकदी और नशीले पदार्थों की सटीक जानकारी साझा की जाएगी. पुलिस ने कहा कि इस छापेमारी का उद्देश्य अवैध गतिविधियों को रोकना और इलाके में शांति स्थापित करना है. इस घटना के बाद से क्षेत्र में पुलिस की गश्त और सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है, ताकि भविष्य में ऐसी अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके.
इसे भी पढ़ें – मुंबई क्राइम ब्रांच ने अमेरिका में छुपे लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू की