Search

दिसंबर में रामलीला मैदान में विशाल रैली, कांग्रेस ने कहा, SIR वोट चोरी के लिए, चुनाव आयोग को बेनकाब करेंगे

 New Delhi :  देश के 12 राज्यों में चुनाव आयोग द्वारा एसआईआर प्रक्रिया शुरू किये जाने को लेकर कांग्रेस ने दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय इंदिरा भवन में आज मंगलवार को बैठक की.  कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने बैठक की अध्यक्षता की. 

 

 
 
बैठक में केसी वेणुगोपाल सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए.  संबंधित राज्यों के एआईसीसी प्रभारी, कांग्रेस विधायक दल के नेता, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख और उन राज्यों के सीडब्ल्यूसी सदस्य सहित वरिष्ठ नेता भी बैठक में उपस्थित हुए. 

 

 

मल्लिकार्जुन खरगे ने SIR प्रक्रिया के दौरान चुनाव आयोग के आचरण को बेहद निराशाजनक करार दिया. उन्होंने मांग की कि चुनाव आयोग तुरंत यह साबित करे कि वह भाजपा के साये में काम नहीं कर रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष  ने आरोप लगाया कि भाजपा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया को वोट चोरी के लिए हथियार बनाने की कोशिश कर रही है. 

 


बैठक के बाद केसी वेणुगोपाल और पवन खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस ने एसआईआर प्रक्रिया के संबंध में 12 पीसीसी अध्यक्षों, सीएलपी नेताओं, महासचिवों और नेता वरिष्ठों के साथ एक विस्तृत बैठक की.  कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अंदर यह आम धारणा यह है कि चुनाव आयोग जानबूझकर समाज के कुछ वर्गों के वोटों को मिटाने की कोशिश कर रहा है.

 

आरोप लगाया कि एसआईआर अभ्यास का मूल उद्देश्य विशिष्ट वोटों को निशाने पर लेकर   हटाना है. हमने इसे बिहार में भी देखा और अब वे इसे 12 राज्यों में लागू करने की योजना बना रहे हैं.

 

केसी वेणुगोपाल और पवन खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी दिसंबर के पहले सप्ताह में दिल्ली के रामलीला मैदान में विशाल रैली करेगी, जहां हम चुनाव आयोग को एक बार फिर बेनकाब करेंगे. हम चुनाव आयोग के राजनीतिकरण का पर्दाफाश करेंगे  


दोनों नेताओं ने कहा कि कल सोमवार को उन्होंने(आयोग) असम के लिए एक अलग विशेष संशोधन (एसआर) की घोषणा की है.  यह चुनाव आयोग द्वारा इस देश में लोकतंत्र को कमजोर करने का एक भयावह प्रयास है.  उनकी हरकतें अनैतिक और अलोकतांत्रिक हैं.

 

कहा कि केरल में स्थानीय निकाय के चुनाव चल रहे हैं. 9 दिसंबर को पहले चरण का चुनाव हो रहा है.  इसी तारीख को बीएलओ फाइनल लिस्ट दे रहे हैं. बताया कि केरल विधानसभा ने एसआईआर प्रक्रिया को स्थगित करने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया है, लेकिन चुनाव आयोग नहीं सुन रहा है.

 

आरोप लगाया कि अत्यधिक काम के दबाव के कारण बीएलओ आत्महत्या कर रहे हैं.  उन्हें एक महीने के भीतर अभ्यास पूरा करने के लिए कहा जा रहा है  चुनाव आयोग भाजपा और नरेंद्र मोदी की ओर से काम कर रहा है. बताया कि कांग्रेस की बैठक में  इन सभी मुद्दों पर चर्चा की गयी है. हम इससे लड़ेंगे.

 

केसी वेणुगोपाल और पवन खेड़ा ने कहा कि सभी दलों का अनुभव यही है कि SIR में टारगेट कर लोगों के नाम काटे जा रहे हैं. चुनाव आयोग ने जैसा बिहार में किया, वही नीति बाकी राज्यों में अपनाई जायेगी . कहा कि  SIR को लेकर हम बिहार चुनाव के पहले से सवाल उठा रहे हैं. हमने बिहार में वोटर अधिकार यात्रा भी निकाली थी.

 

देश को बताया था कि SIR में बहुत सारी गड़बड़ियां हैं. SIR के बारे में सुप्रीम कोर्ट ने 5 आदेश जारी किये.  यह चुनाव आयोग की बदनीयत दिखाने वाले थे. कांग्रेस पार्टी ने देशभर में एक हस्ताक्षर अभियान चलाया, जिसमें 5 करोड़ हस्ताक्षर जमा हुए हैं. कहा कि अगर वोटर का अधिकार छीना जाएगा तो हम सब आवाज उठायेंगे  

 
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
 

 
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp