Search

गिरिडीह में निकला विशाल मौन जुलूस, कोडरमा से भी जैन समाज के लोग हुए शामिल

Koderma : पारसनाथ स्थित सम्मेद शिखर तीर्थ स्थल को पर्यटन स्थल बनाये जाने का देश में विरोध हो रहा है. इसको लेकर आज यानी 5 जनवरी को गिरिडीह में जैन समाज ने मौन जुलूस निकाला. जैन समाज के मंत्री ललित जैन सेठी और राष्ट्रपति पुरस्कार सम्मानित सुरेश झाझंरी ने इसका नेतृत्व किया. इस जुलूस में कोडरमा सहित पूरे झारखंड के जैन समाज के लोग शामिल हुए. पूरे नगर में घूमते हुए जुलूस डीसी ऑफिस पहुंचा. इसके बाद राज्य के जैन समाज के प्रतिनिधि मंडल ने संयुक्त रूप से डीसी को ज्ञापन सौंपा. (पढ़ें, 22">https://lagatar.in/environment-fair-will-be-held-from-22-february-to-3-march-at-morhabadi-maidan-ranchi/">22

फरवरी से 3 मार्च तक रांची के मोरहाबादी मैदान में लगेगा पर्यावरण मेला)

झारखंड के सभी जिलों से मौन जुलूस में शामिल हुए जैन समाज के लोग 

बता दें कि झारखंड के कोडरमा, गिरिडीह, रांची, धनबाद, चतरा, चौपारण, इटखोरी , कतरास, हजारीबाग देवघर, रामगढ़, झरिया, मिहिजाम, गोमिया, पेटरवार सहित कई जगहों से जैन धर्म के हजारों लोग मौन जुलुस में हिस्सा लेने पहुंचे थे. लोग सुबह से ही गिरिडीह पहुंचने लगे थे. गिरिडीह के पंजाबी समाज और अन्य कई समाज के लोगों ने जुलुस में भाग लिया और जैन समाज के लोगों का समर्थन किया. इसे भी पढ़ें : कोडरमा:">https://lagatar.in/koderma-kaushal-mahotsav-will-be-organized-unemployed-youth-will-get-employment/">कोडरमा:

कौशल महोत्सव का होगा आयोजन, बेरोजगार युवाओं को मिलेगा रोजगार

तीर्थ स्थल घोषित करने पर मर्यादा और गरिमा रहेगी विद्यमान

जैन धर्म के लोगों का कहना है कि सम्मेद शिखर पर्वत किसी भी परिस्थिति में पर्यटन क्षेत्र स्वीकार नहीं होगा. यह तीर्थ स्थल पूरे भारत के करोड़ों जैन धर्मावलंबियों की आस्था और संस्कृति का केंद्र है. सरकार इसे धार्मिक अहिंसक पवित्र तीर्थ क्षेत्र घोषित करे. निवर्तमान पार्षद पिंकी जैन ने कहा कि जैन समाज सभी धर्मों का सम्मान करती है. सत्य, शांति और अहिंसा में ही विश्वास रखती है. राष्ट्र निर्माण में जैन समाज का भी बहुमूल्य योगदान रहता है. झारखंड और भारत के सभी जैन समाज सरकार से निवेदन करते हैं कि जैन धर्म का सर्वोच्च तीर्थ सम्मेद शिखर पारसनाथ को जैन धर्म के अनुरूप ही पवित्र तीर्थ क्षेत्र घोषित किया जाये. जिससे धर्म क्षेत्र की मर्यादा और गरिमा विद्यमान रह सके. इसे भी पढ़ें : लातेहारः">https://lagatar.in/latehar-four-members-of-inter-district-thief-gang-arrested-criminal-history-of-three/">लातेहारः

अंतर जिला चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, तीन का आपराधिक इतिहास

ये लोग मौन जुलूस में हुए शामिल

इस मौन जुलूस में जैन समाज के उप मंत्री नरेंद्र झाझंरी, उपाध्यक्ष कमल जैन सेठी, सुरेश सेठी, मनीष सेठी, जैन महिला समाज की अध्यक्ष नीलम सेठी, मंत्री आशा गंगवाल ,किरण ठोलिया, प्रेम झाझरी, सोना शेट्टी, दिव्या छाबड़ा, बबीता जैन, सीमा जैन, अलका शेट्टी,उषा कासलीवाल, मुकेश सेठी, टुन्नूअजमेरा, सुशील काला ,ममता काला, अजय गंगवाल, संजू ठोलिया, जैन समाज के मीडिया प्रभारी नवीन जैन राजकुमार अजमेरा सहित कई लोग मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें : अभिजीत">https://lagatar.in/abhijeet-group-stopped-lifting-scrap-from-the-colony-area-of-power-plant-know-what-is-the-dispute/">अभिजीत

ग्रुप पावर प्लांट के कॉलोनी एरिया से स्क्रैप उठाव करने से रोका, जान‍िये क्‍या है व‍िवाद 
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp