alt="" width="300" height="190" /> Chandil : श्री श्याम कलाभवन द्वारा आयोजित 25 वां श्री श्याम जन्मोत्सव पर शनिवार को पूरे चांडिल बाजार में विशाल निशान यात्रा निकाली गई. रिमझिम-रिमझिम बारिश के बीच श्री श्याम भक्तों ने भगवान श्री श्याम का ध्वज लेकर श्री श्याम की जय कारा कर पूरे चांडिल क्षेत्र को भक्तिमय कर दिया. निशान यात्रा में कोलकाता के राजू डांस ग्रुप के महिला-पुरुष कलाकारों ने भगवान श्री कृष्ण-राधा व अन्य देवी देवताओं का रूप लेकर विशाल निशान यात्रा में नृत्य करते हुए पूरे चांडिल का भ्रमण किया. रविवार को श्री श्याम जन्मोत्सव के मौके पर विवेकानंद केंद्र चांडिल परिसर में खलीलाबाद के हर महेंद्र सिंह रोमी और पटना के रेशमी शर्मा के द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया है. इस दौरान जानकारी देते हुए श्री श्याम कला भवन चांडिल के अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि रविवार को विवेकानंद केंद्र परिसर में श्री श्याम जन्मोत्सव विशाल भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. साथ ही भक्तों का ठहरने और खाने की भी निःशुल्क व्यवस्था है. इस अवसर पर श्याम कला भवन के संस्थापक सुलोचना देवी शर्मा, सुभाष शर्मा, संजय शर्मा, दुर्गा चौधरी, अनिल पसारी, संजय बगड़िया, राजीव साहू, पवन चालान, परमानंद पसारी, चंदन रुंगटा, हरि सुल्तानिया, रोहित चौधरी, मोंटी चौधरी, आलोक बगड़िया, सरवन चालान, मनमोहन सिंह, विक्रम चालान आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
श्याम जन्मोत्सव पर चांडिल बाजार में निकली विशाल निशान यात्रा

alt="" width="300" height="190" /> Chandil : श्री श्याम कलाभवन द्वारा आयोजित 25 वां श्री श्याम जन्मोत्सव पर शनिवार को पूरे चांडिल बाजार में विशाल निशान यात्रा निकाली गई. रिमझिम-रिमझिम बारिश के बीच श्री श्याम भक्तों ने भगवान श्री श्याम का ध्वज लेकर श्री श्याम की जय कारा कर पूरे चांडिल क्षेत्र को भक्तिमय कर दिया. निशान यात्रा में कोलकाता के राजू डांस ग्रुप के महिला-पुरुष कलाकारों ने भगवान श्री कृष्ण-राधा व अन्य देवी देवताओं का रूप लेकर विशाल निशान यात्रा में नृत्य करते हुए पूरे चांडिल का भ्रमण किया. रविवार को श्री श्याम जन्मोत्सव के मौके पर विवेकानंद केंद्र चांडिल परिसर में खलीलाबाद के हर महेंद्र सिंह रोमी और पटना के रेशमी शर्मा के द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया है. इस दौरान जानकारी देते हुए श्री श्याम कला भवन चांडिल के अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि रविवार को विवेकानंद केंद्र परिसर में श्री श्याम जन्मोत्सव विशाल भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. साथ ही भक्तों का ठहरने और खाने की भी निःशुल्क व्यवस्था है. इस अवसर पर श्याम कला भवन के संस्थापक सुलोचना देवी शर्मा, सुभाष शर्मा, संजय शर्मा, दुर्गा चौधरी, अनिल पसारी, संजय बगड़िया, राजीव साहू, पवन चालान, परमानंद पसारी, चंदन रुंगटा, हरि सुल्तानिया, रोहित चौधरी, मोंटी चौधरी, आलोक बगड़िया, सरवन चालान, मनमोहन सिंह, विक्रम चालान आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment